CM भूपेश का बड़ा बयान VIDEO: क्या CG में घटेगा वैट?.... मुख्यमंत्री ने पेट्रोल-डीजल की कीमत पर ये फार्मूला सुझाया.... तो पेट्रोल और डीजल 50 से 60 रुपये में मिलेगा!.... एक्ससाइज ड्यूटी में कमी को लेकर कही ये बड़ी बात.... देखें VIDEO.......




रायपुर। पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी घटाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 2014 के पहले यूपीए सरकार में जितनी एक्साइज ड्यूटी थी। उस एक्साइज ड्यूटी के स्तर पर ले आएं हम उसका स्वागत करेंगे। ये 5 रुपये का लॉलीपॉप है। पहले 30 रुपये बढ़ा दो फिर 5 रुपये कम करो। ये नहीं चलेगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने को लेकर बड़ा बयान दिया है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह साफ कर दिया कि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल पर राज्य सरकार वैट में छूट नहीं देगी ।
सीएम भूपेश बघेल का मानना है कि केंद्र की सरकार की गलतियों की वजह से ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं,इसको लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन भी कर रही है । सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यूपीए सरकार के समय की तरह भी, आज की बीजेपी सरकार उसे केंद्र में लागू करें तो राज्य में ऐसे ही पेट्रोल डीजल के दाम कम हो जाएंगे, साथ ही वैट कम हो जाएगा । ऐसे में समझा जा सकता है कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट को कम नहीं करेगी ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बात तो ये है कि UPA सरकार के वक़्त पेट्रोल-डीजल पर टैक्स 9 रुपये के आसपास था। आज वो टैक्स 27 रुपया और 32 रुपया तक में पहुंच गया है। तो पहले तो उस स्तर में ले आये। जो UPA सरकार के वक़्त था। छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार ने जो रेट तय किया था। उसमे एक पैसा की हमलोगों ने 3 साल में वृद्धि नहीं की है। तो हम NDA सरकार से हम कहना चाहते है कि जितना टैक्स UPA सरकार के वक़्त में था। उतने में टैक्स ले आये तो पेट्रोल 50 और 60 रुपये तक में आ जायेगा। तो पहले उतना कर ले। जितना UPA सरकार के वक़्त में था। केंद्र सरकार ने टैक्स कम किया है तो निश्चित ही राज्य सरकार के टैक्स में कमी आएगी ही।