कमाल की ट्रिक: Flipkart-Amazon की इस Trick ने मचाया बवाल.... मिलेगा 10 हजार रुपये तक का कैशबैक.... जानिए कैसे मिलेगा जबरदस्त कैशबैक.....

Flipkart Amazon Trick Creates Ruckus way get cashback 10 thousand rupees Flipkart Amazon Trick

कमाल की ट्रिक: Flipkart-Amazon की इस Trick ने मचाया बवाल.... मिलेगा 10 हजार रुपये तक का कैशबैक.... जानिए कैसे मिलेगा जबरदस्त कैशबैक.....

...

Flipkart, Amazon Trick: एक ऐसी शानदार ट्रिक हैं, जिससे आप अपनी ऑनलाइन शॉपिंग पर 10 हजार रुपये तक का कैशबैक पा सकेंगे। अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart), मिंत्रा (Myntra) और मीशो (Meesho) जैसे साइट्स के बेस्ट ऑफर्स के ऊपर से आठ से दस हजार रुपये के कैशबैक का फायदा उठा सकेंगे। फ्लिपकार्ट-अमेजन पर शॉपिंग करते समय अगर आप डिस्काउंट्स और ऑफर्स के बाद भी 8-10 हजार रुपये तक का कैशबैक चाहते हैं तो शॉपिंग करते समय, अपना पता, पेमेंट मेथड आदि भरने के बाद आपको जीएसटी डिटेल्स भरने का ऑप्शन दिया जाता है।

 

अगर आपके पास जीएसटी नंबर (GST Number) है और उससे जुड़ी सारी जानकारियां हैं तो आपको यह सारी डिटेल्स यहां पर भरनी होती हैं, जिसके बाद आप एक बेहतरीन ऑफर हासिल कर सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि जीएसटी नंबर डालने से आपको क्या फायदा मिलेगा तो हम आपको बता दें कि इस तरह प्रोडक्ट की खरीद पर करीब 28% अमाउंट कैशबैक के रूप में वापस आ जाता है जो मैक्सिमम कैशबैक है। लेकिन ये जरूरी है कि आपके पास जीएसटी नंबर हो, तभी आप इस डील का फायदा उठा सकते हैं। यह पूरी तरह से प्रोडक्ट पर निर्भर करता है कि आपको कितना कैशबैक दिया जाएगा।