CG- शरीर पर नाम लिखकर फांसी के फंदे पर झूल गया युवक: आत्महत्या के लिये उकसाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल.... कलकत्ता फरार होने से पहले पुलिस ने धर दबोचा.... आत्महत्या का कारण जान हो जाएंगे हैरान.....




...
रायगढ़। आत्महत्या के लिये उकसाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी के कलकत्ता फरार होने की सूचना पर आरोपी को टीआई मनीष नागर धर दबोचे। मृतक के पारिवारिक जीवन में आरोपी दखल अंदाजी करता था। परेशान युवक ने आत्महत्या का कदम उठाया। अपराध दर्ज के 12 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस आरोपी को रिमांड पर भेजा गया। कोतवाली पुलिस द्वारा स्थानीय युवक को आत्महत्या के लिये उकसाने वाले आरोपी को अपराध कायम होने के 12 घंटे भीतर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। टीआई मनीष नागर को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने अपने मूल निवास कलकत्ता ट्रेन से भागने की फिराक में है। जिस पर आरोपी के घर के बाहर अपने स्टाफ तैनात कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
जिसे मृतक को आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। मृतक प्रहलाद कांटे पिता छबिलाल कांटे उम्र 35 वर्ष की पत्नी घर के पास अजीत कुमार दत्ता (ए.के. दत्ता) के यहां काम करती थी। अजीत कुमार दत्ता इनके पारिवारिक जीवन में अनावश्यक दखल अंदाजी कर रहा था। जो प्रहलाद कांटे को नागुजार था। प्रहलाद कांटे अजीत कुमार दत्ता को उसकी पत्नी से बातचीत करने से मना कर दिया। उसके बावजूद अजीत दत्ता उसे कॉल किया करता था। अजीत दत्ता के कारण प्रहलाद और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा- विवाद होता था और दिनांक 16/01/2022 को प्रहलाद की पत्नी अपने मायके चली गई।
प्रहलाद अपने कमरे में अकेला था। जो दिनांक 17/01/2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया और मृतक अपने शरीर में मरने का कारण ए.के. दत्ता है लिखकर मौत हो गया। मर्ग जांच पर अजीत कुमार दत्ता (ए.के. दत्ता) के द्वारा प्रहलाद को आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करना पाये जाने पर दिनांक 18.01.2021 के रात्रि आरोपी अजीत कुमार दत्ता पिता झंटू दत्ता उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम हेलेन्चा थाना बगदा जिला उत्तर 24 परगना, कलकत्ता (WB) हाल मुकाम मंगलूडिपा डॉ. पी.के. पटेल का किराया मकान थाना कोतवाली पर अप.क्र. 109 /2022 धारा 306 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी अजीत कुमार दत्ता को आभास हो गया कि उस पर अपराध कायम होने वाला है जिस पर ट्रेन से कोलकत्ता फरार होने की तैयारी में था, रात्रि मंगलूडिपा से ढिमरापुर होते रेल्वे स्टेशन जाने के लिये निकला था। उसी वक्त कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। जिसकी गिरफ्तारी की कार्रवाही कर अपराध कायम के 12 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।