India first case of new coronavirus variant XE: Corona वायरस के नए XE वैरिएंट ने भारत में दी दस्तक.... यहां मिला XE और कप्पा का पहला केस.... मचा हड़कंप.... कोरोना फिर बढ़ाएगा टेंशन?....

Corona India First Case Coronavirus Variant XE Reported symptoms detected

India first case of new coronavirus variant XE: Corona वायरस के नए XE वैरिएंट ने भारत में दी दस्तक.... यहां मिला XE और कप्पा का पहला केस.... मचा हड़कंप.... कोरोना फिर बढ़ाएगा टेंशन?....
India first case of new coronavirus variant XE: Corona वायरस के नए XE वैरिएंट ने भारत में दी दस्तक.... यहां मिला XE और कप्पा का पहला केस.... मचा हड़कंप.... कोरोना फिर बढ़ाएगा टेंशन?....

India's First Case Of Coronavirus Variant XE Reported 

 

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XE ने भारत में भी दस्तक दे दी है. कोरोना ने फिर से टेंशन बढ़ा दी है. कोरोना के नए वैरिएंट XE और कप्पा के एक-एक केस मुंबई में मिले हैं. देश में XE वैरिएंट का ये पहला मामला है. इसके संक्रमण का पहला केस बुधवार को मुंबई में दर्ज किया गया है. कुल 376 सैंपल लिए गए थे, जिनकी जांच में एक मरीज में कोरोना के XE वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई. (India reports first case of new coronavirus variant XE from Mumbai)

 

इस वैरिएंट की शुरुआत युनाइटेड किंगडम से हुई थी. बीएमसी ने अपने ताजा सीरो सर्वे में बताया है कि शहर में XE वैरिएंट और कप्पा वैरिएंट के एक-एक मामले की पुष्टि हो चुकी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 230 लोगों की रिपोर्ट सीरो सर्वे के लिए भेजी गई थी. इनमें से 21 लोगों को अस्पातल में एडमिट कराया गया है. किसी भी व्यक्ति को ऑक्सीजन या फिर गहन निगरानी की जरूरत नहीं पड़ी. (India reports first case of new coronavirus variant XE from Mumbai)

 

XE स्ट्रेन का पहली बार यूके में 19 जनवरी को पता चला था और तब से 600 से ज्यादा XE मामलों की पुष्टि हो चुकी है. ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (HSA) की मुख्य चिकित्सा सलाहकार सुजैन हॉपकिंस का कहना है कि अभी तक इसकी संक्रामकता, गंभीरता या उनके खिलाफ कोविड-19 टीकों की प्रभावशीलता के बारे में निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं. (India reports first case of new coronavirus variant XE from Mumbai)

 

WHO ने रिपोर्ट में कहा कि वो XE जैसे रीकॉम्बिनेंट वैरिएंट से होने वाले खतरों को लगातार मॉनिटर कर रहा है. इससे जुड़े साक्ष्य सामने आते ही अपडेट देगा. XE के अलावा, WHO एक अन्य रीकॉम्बिनेंट वैरिएंट XD पर भी नजर रख रहा है, जो कि डेल्टा और ओमिक्रॉन का एक हाइब्रिड है. इसके ज्यादातर मामले फ्रांस, डेनमार्क और बेल्जियम में पाए गए हैं. (India reports first case of new coronavirus variant XE from Mumbai)

 

कोरोना का एक नया म्यूटेंट वैरिएंट XE ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 से करीब 10 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक हो सकता है. इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चिंता जाहिर की है. XE ओमिक्रॉन के दो सब लीनेज BA.1 और BA.2 का रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन है. (India reports first case of new coronavirus variant XE from Mumbai)