पिथौरा ब्लॉक के ग्राम भस्करापाली में अयोजित सात दिवसीय रामकथा में शामिल हुए नीलांचल सेवा समिति संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//पिथौरा. बसना विधानसभा के ग्राम भस्करापाली में अयोजित सात दिवसीय रामकथा में मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। श्रीरामजी व रामायण ग्रंथ की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की एवं मानस प्रेमियों के बीच राम कथा का रसपान किया। रामायण समिति के द्वारा फुलमाला, शाल-श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा की आज बड़ा हर्ष का विषय है। इस पवित्र धरा के मानस मंच से ज्ञान की गंगा बह रही है। हम सभी इस ज्ञान रूपी गंगा में डुबकी लगाना है। तभी ये हमारा मानव जीवन सफल होगा। मानस गान मंडलियों के द्वारा कथा वाचन भजन के माध्यम से भगवान श्री रामचन्द्र जी के जीवन चरित्र के बारे में सुनने को मिलेगा। हम सभी भाग्यशाली है, जो आज इस भगवान श्री रामचन्द्र जी के अयोध्या नगरी जैसे मानस मंच से भगवान श्री रामचन्द्र की कथा का रस पान कर रहे हैं। मानस कथा के कुछ अंश अपने जीवन में उतार लेते हैं। हमारा ये मानव जीवन सफल होगा। श्री राम जी के संदर्भ में जो जो बातें प्रचलित है कि भांचा का पैर छुकर प्रणाम करते हैं। माता कौशिल्या का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ है। इसलिए श्री राम जी को हमारे छत्तीसगढ़ के लोग भांचा कहते हैं और रामकथा से ही श्री राम जी के आदर्शों का ज्ञान होता है।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर देवराज मिश्रा, डोरीलाल पटेल, बिलास पटेल, सुनील पटेल, बसंता पटेल, अनिल पटेल, ममता पटेल, नरेंद्र नायक, शौकीलाल पटेल, विजय देवांगन, वेणु प्रसाद पारेश्वर, राधे पटेल, विजय पटेल, शिशुपाल प्रधान, ललित साहू, कुमारी पटेल, लक्ष्मी चौहान, चमेली पटेल, रेखा चौहान, यादव जी बाबा, तिलकराम, मोरध्वज दास, लोकेश पटेल, मजिन्दर, कृष्णा चौहान, ओमप्रकाश चौधरी, महेत्तर चौहान सहित बड़ी सख्या में श्रोताजन, ग्रामवासी उपस्थित रहें।