T20 World Cup: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप से बाहर करने की मांग तेज.... लोगों का फूटा गुस्सा…. बढ़ाई सेलेक्टर्स की टेंशन....




नई दिल्ली: टी20 विश्व कप में अब काफी कम वक्त बचा है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव के खराब फॉर्म ने सेलेक्टर्स का टेंशन बढ़ा दिया है. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई में होगी. टी20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. T20 वर्ल्ड कप में मौका मिलने के बाद से ही सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शो जारी है. सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में सूर्यकुमार यादव के लिए श्रेयस अय्यर जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी की अनदेखी की.
श्रेयस अय्यर को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा है. सूर्यकुमार यादव पंजाब किंग्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे. IPL में सूर्यकुमार यादव का खराब प्रदर्शन जारी है. इस खराब प्रदर्शन को देखने के बाद फैंस भी बेहद निराश हैं. भारतीय फैंस के मन में लगातार कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. आईपीएल में लगातार खराब प्रदर्शन के कारण सूर्यकुमार यादव को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
ICC के जारी नियम की मानें तो अभी भी टीम मैनेजमेंट 10 अक्टूबर तक अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर करने की मांग उठी है. सूर्यकुमार यादव को आगामी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की टीम में जगह मिलने पर उन्होने कहा था कि आगामी विश्व टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने पर वह बहुत "सम्मानित" और "भावनात्मक" हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि सपने सच होते हैं.