गोल्ड के दाम.. धड़ाम.. रिकॉर्ड हाई से करीब 9000 रुपए सस्ता चल रहा सोना….सोना की कीमत में बड़ी गिरावट.... यही है खरीदने का सुनहरा मौका.... सोने की कीमत में गिरावट... देखें ताजा भाव..……




नई दिल्ली 25 अगस्त। कमजोर हाजिर मांग को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों में कटौती की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने की चमक 184 रुपये फीकी पड़कर 47,428 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 184 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट लेकर 47,428 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,949 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि सोना वायदा कीमतों में गिरावट का कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करना है। वही, वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.61 प्रतिशत घटकर 1,797.40 डॉलर प्रति औंस रह गई।
रॉयटर्स के मुताबिक, गोल्डमैन सैक्स के अर्थशास्त्रियों ने बताया कि फेड अधिकारी नवंबर में अपनी बांड खरीद को कम करने की शुरुआत की घोषणा करेंगे. अधिकारियों ने अनुमान लगाया था कि सेंट्रल बैंक 15 अरब डॉलर की खरीद को वापस डायल करने का विकल्प चुन सकता है.
दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट ने कहा कि इसकी हिस्सेदारी 0.2 प्रतिशत गिर गई है.वैश्विक बाजार में चांदी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 23.73 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
देश के प्रमुख शहरों में 22 कैरेट सोने के रेट निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-
नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने के रेट 46,610 रुपये और चांदी के रेट 63,400 रुपये प्रति किलो पर हैं. कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 46,960 रुपये और चांदी के रेट 63,400 रुपये प्रति किलो पर हैं.
चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 44,680 रुपये और चांदी के रेट 67,900 रुपये पर हैं. मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 46,660 रुपये और चांदी के रेट 63,400 रुपये प्रति किलो पर हैं.