CG कांग्रेस नेता के पुत्र की गुंडागर्दी VIDEO: PCC चीफ के शहर में SDOP के साथ कांग्रेस नेता के पुत्र ने की भीड़ के सामने मारपीट.... गरबा में नशे में धुत महासचिव का बेटा दोस्तों संग पुलिस से भिड़ा.... 8 गिरफ्तार.... देखें VIDEO......

CG कांग्रेस नेता के पुत्र की गुंडागर्दी VIDEO: PCC चीफ के शहर में SDOP के साथ कांग्रेस नेता के पुत्र ने की भीड़ के सामने मारपीट.... गरबा में नशे में धुत महासचिव का बेटा दोस्तों संग पुलिस से भिड़ा.... 8 गिरफ्तार.... देखें VIDEO......

 

कोण्डागांव 14 अक्टूबर 2021। देर रात गरबा के आयोजन के दौरान रात्रि ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और झूमाझटकी हुई। कोंडागांव शहर में गरबा का आयोजन हो रहा था। जहां कुछ लड़के संदिग्ध अवस्था में बैठकर माहौल खराब कर रहे थे। जिसकी शिकायत के बाद स्थानीय एसडीओपी निमितेश सिंह अपने स्टाफ पुलिसकर्मियों के साथ गरबा स्थल पर पहुंचे। इस दौरान संबंधित लड़कों को SDOP के द्वारा समझाइश दी गई। इतने में लड़कों ने एसडीओपी और कुछ पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की। कोंडागांव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का गृह जिला है। ऐसे में उनके शहर में इतनी बड़ी घटना के होने से लोगों में नाराजगी स्वाभाविक रुप से देखी जा रही है।

SP के निर्देश पर सभी आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के साथ जबरन बवाल काटने वाले कांग्रेस नेता मनीष श्रीवास्तव के बेटे सिद्धार्थ श्रीवास्तव सहित आदित्य माने, गौरव संचेती, अंकित शर्मा, शुभम साहा, नितिन कटियारा, निखिल चौहान, नितिन घोष, कृष्ण कुमार और गौतम गायकवाड़ के खिलाफ पुलिस ने गैरजमानती धारा के तहत अपराध दर्ज कर सभी को रिमांड पर न्यायालय में आज पेश किया जा रहा है। कोंडागांव के स्थानीय कॉंग्रेस नेता व महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी मनीष श्रीवास्तव का बेटा सिद्धार्थ श्रीवास्तव अपने साथियों के साथ गरबा मैदान में पहुँचा था। पुलिस की माने तो शराब के नशे में धुत्त युवक गरबा स्थल पर हंगामा कर उपद्रव कर रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ और SDOP कुछ कर पाते इतने में शराब के नशे में धुत्त युवक पुलिस से ही झूमाझटकी करने लगे। इस दौरान जब SDOP ने बीच बचाव का प्रयास करने की कोशिश की तो नशे में धुत्त युवक SDOP के साथ भी हाथापाई करने पर उतारू हो गए।

कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि कुछ लड़कों के द्वारा पुलिसकर्मियों से ड्यूटी के दौरान दुर्व्यवहार किया गया। ऐसे में उन लड़कों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। एसपी ने बताया कि अभी भी इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई जारी है और संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस घटना में शामिल लगभग सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें रिमांड में जेल भी भेजा जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ कोंडागांव के संबंधित थाने में इकट्ठा हो गई। सूत्र बता रहे हैं कि एसडीओपी के साथ मारपीट करने वाला युवक स्थानीय कांग्रेसी नेता का पुत्र है और इससे पहले भी मारपीट की घटनाओं में शामिल रह चुका है। 


देखें वीडियो