गौमाता व बछड़े को उपचार के लिए पहुंचाया अस्पताल

गौमाता व बछड़े को उपचार के लिए पहुंचाया अस्पताल

भीलवाड़ा। शहर के शास्त्रीनगर न्यू हाउसिंग बोर्ड सगस जी मंदिर के पीछे वाली गली में गौमाता ने एक बछड़े को जन्म देने की सूचना रवि जाजू ने अमित काबरा को दी। अमित काबरा ने गौभक्त किशोर लखवानी को अवगत करवाया। गौभक्त किशोर लखवानी, शंकर सालवी, गोपाल सिंह, बाबूलाल छपरीबन्द द्वारा गौमाता व बछड़े को जिला पशु चिकित्सालय लाकर डॉक्टर अरुण सिंह से इलाज करवाकर पीपुल फ़ॉर एनिमल्स के निराश्रित पशु गृह में सुरक्षित पहुंचाया।