101 प्रसुताओं को बेबी किट वितरित

101 प्रसुताओं को बेबी किट वितरित
101 प्रसुताओं को बेबी किट वितरित

भीलवाड़ा। मदर्स-डे पर सारस्वत सखी महिला सेवा संस्थान द्वारा महात्मा गांधी चिकित्सालय के जच्चा बच्चा वार्ड में नवजात शिशुओं के लिए प्रसुताओं को बेबी किट भेंट दिए गए। ये जानकारी देते हुए सुनिता ओझा ने बताया कि इस दौरान वार्ड प्रभारी विनोद प्रजापत का काफी सहयोग मिला। संस्थान की उपाध्यक्ष अनीता जोशी ने बताया कि संस्थान की पदाधिकारी समय समय पर जनहित के कार्यों में हमेशा अग्रणी रहती है।
इसी श्रृंखला में सभी प्रसुताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की मंगल कामनाएं करते हुए आज 101 प्रसुताओं को बेबी किट दिए गए। इस अवसर पर संस्थान की सुनीता ओझा, अनिता जोशी, तृप्ति ओझा, योगिता ओझा, नीतू शर्मा, अलका पाठक, अमिता जोशी, विजया भंडिया आदी मौजुद थी।