बिना मुंडेर के कुएं से स्वान को निकाला सुरक्षित




भीलवाड़ा। शहर के पंचवटी सी सेक्टर पारीक डेयरी के पास एक खाली भूखण्ड पर बिना मुंडेर झाड़ियों से पूरी तरह से ढके हुए कुएं मे गिरे स्वान को गौ भक्त किशोर लखवानी ने सुरक्षित निकाला। गौ भक्त लखवानी ने बताया कि पंचवटी निवासी बृजमोहन मिश्रा अपने निजी स्वान को टहलाने निकले तभी कुएं से लावारिस स्वान के चिल्लाने की आवाज आने से गौ भक्त किशोर लखवानी को इसकी जानकारी दी। लखवानी ने अपनी सूझबूझ से रस्सी का फंदा बनाकर स्वान को कुएं से सुरक्षित निकाला। लखवानी ने बताया कि कुएं में पहले ही चार स्वान वह एक सूअर मरा पड़ा था। लखवानी ने यूआईटी के अधिकारियों को इसकी सूचना देकर कुएं की दीवारी करके जाली से ढकने की अपील की है।