CG- सरकारी नौकरी BIG अलर्ट: जल संसाधन विभाग में निकली है बंपर भर्ती.... 400 पदों पर होगी सीधी भर्ती.... इतनी मिलेगी सैलरी.... ऐसे करें आवेदन.... देखिए डिटेल.....
Jobs 400 posts Bumper recruitment Water Resources Department apply




...
Recruitment in water resources department, रायपुर। जल संसाधन विभाग ने भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाएँगे। छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में 400 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों में उप अभियंता सिविल बैकलॉग के लिए 18 पद और उप अभियंता सिविल नियमित के 382 पदों पर आवेदन मांगे गए है।आवेदन vyapam.cgstate.gov.in पर अप्लाई किए जाएँगे।
कहा गया है की व्यापम द्वारा उक्त पद के लिए परीक्षा दिनांक 08.05.2022 को आयोजित की जायेगी, विस्तृत विज्ञापन, आवश्यक शैक्षणिक अर्हता, आयु सीमा, पाठ्यक्रम, भर्ती प्रक्रिया, नियम एवं शर्ते, परीक्षा तिथि, परीक्षा शहर आदि संबंधी जानकारी व्यापम के वेबसाईट http://vyapam.cgstate.gov.in पर देखे जा सकते हैं। उपरोक्त नियुक्तियाँ उच्च न्यायालय में दायर याचिका क्रमांक रिट पिटीशन (सी) 591 / 2012 592 / 2012, 593/2012 एवं 594 / 2012 में न्यायालय द्वारा पारित होने वाले अंतिम आदेश / निर्णय के अध्याधीन होगी एवं विज्ञाप्ति पदों की वर्गवार रिक्त पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।
छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर, जिला - रायपुर का पत्र क्रमांक एफ 01-16/31/ स्था. /2020 / दिनांक 02.12.2021 की दी गई अनुमति एवं वित्त विभाग के जावक क्रमांक 741 / एफ.सी.एन.-31-00032 / बजट-2 / वित्त /चार / 2021 दिनांक 02.12.2021 द्वारा दी गई सहमति के आधार पर छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में निम्नलिखित रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय पात्र उम्मीद्वारों से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाईट http://vyapam.cgstate.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाएँगे।