भोजपुरी क्वीन Rani Chatterjee PHOTOS: ग्रीन साड़ी पहन एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने दिखाईं ऐसी अदाएं.... फैंस बोले- 'हाय मार डाला'.... देखें तस्वीरें......
Bhojpuri Queen Rani Chatterjee photos Bhojpuri actress Rani Chatterjee style green sari साड़ी में एक्ट्रेस रानी चटर्जी




...
Bhojpuri Queen Rani Chatterjee photos: भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी दिलकश अदाओं और ठुमकों से कहर बरपाने वाली रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर भी राज करती हैं। रानी फैंस के दिलों में बसती हैं। एक्ट्रेस बीते कुछ समय से फैट टू फिट जर्नी पर हैं और खुद को शेप में रखने के कड़ी मेहनत कर रही हैं। रानी अपना ज्यादातर टाइम जिम में वर्कआउट करके गुजार रही हैं। एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके जिम फोटोज से भरा हुआ है। अदाओं में नजाकत और चेहरे पर मासूमियत..साड़ी में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी की नई तस्वीरें किसी को भी दीवाना बना सकती हैं। रानी चटर्जी नई फोटोज में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।
अपने नए-नए जिम लुक से फैंस को इंप्रेस करने वाली रानी चटर्जी नई तस्वीरों में साड़ी लुक से कहर बरपा रही हैं। ग्रीन डबल शेडेड साड़ी में रानी चटर्जी का अंदाज देखने लायक है। एक्ट्रेस ने ग्रीन साड़ी को ब्लैक ब्लाउज के साथ कैरी किया। एक्ट्रेस ने ग्रीन साड़ी संग अपनी आंखों पर मैचिंग ग्रीन आईशैडो लगाया है। लाइट पिंक लिपस्टिक और ब्लशर में रानी चटर्जी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। रानी ने अपने लुक को ब्लैक ईयररिंग्स और ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया है। साड़ी में रानी की इन तस्वीरों को एक बार देखने के बाद बार-बार देखने का मन करेगा।
रानी चटर्जी की इन तस्वीरों को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की जमकर तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत खूबसूरत लग रही हो, एक और यूजर ने लिखा- आपने तो हमें मार डाला...हाय मार डाला। रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। रानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आते ही छा जाते हैं। एक्ट्रेस के नए लुक पर भी फैंस फिदा हो रहे हैं।
भोजपुरी सिनेमा की हॉट ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इन दिनों हिंदी म्यूजिक वीडियो में अपने डेब्यू सॉन्ग 'जोबनिया जलेबी' को लेकर खूब खबरों में हैं। 'जोबनिया जलेबी' (Jobaniya Jalebi Song) सॉन्ग रिलीज हो गया है। गाना आउट होने के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। जिसमें रानी के लटके-झटके देखते ही बनते हैं।