चर्चित मॉडल हत्याकांड: बिल्डर की पत्नी ने 5 लाख देकर कराई थी हत्या.... पकड़ा गया 'शार्पशूटर'.... बॉयफ्रेंड की बीबी ने दी थी मर्डर की सुपारी... Best eye का अवार्ड जीतने वाली मॉडल को बदमाशों ने बेटी के सामने मारी थी गोली..... ऐसे खुला मौत का राज़.......

चर्चित मॉडल हत्याकांड: बिल्डर की पत्नी ने 5 लाख देकर कराई थी हत्या.... पकड़ा गया 'शार्पशूटर'.... बॉयफ्रेंड की बीबी ने दी थी मर्डर की सुपारी... Best eye का अवार्ड जीतने वाली मॉडल को बदमाशों ने बेटी के सामने मारी थी गोली..... ऐसे खुला मौत का राज़.......

पटना 25 अक्टूबर 2021। मॉडल मोना का मर्डर बॉयफ्रेंड की बीबी ने कराया था। 5 लाख के सुपारी किलिंग का राज़ जब खुला तो पुलिस भी हैरान रह गयी। पटना की चर्चित मॉडल मोना राय की हत्या प्रेम-प्रसंग के कारण प्रतिशोध में कर दी गई थी. मोना की हत्या के पीछे राजधानी के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के एक बिल्डर की पत्नी की साजिश है. बिल्डर की पत्नी ने 5 लाख रुपये की सुपारी देकर मोना की हत्या करवाई थी. बिल्डर की पत्नी ने अपने करीबी परिजनों के माध्यम से मॉडल मोना राय की हत्या की साजिश रची थी. इस बात का खुलासा तब हुआ जब पटना पुलिस ने आरा के उदवंतनगर के भगवतीपुर में छापेमारी कर शूटर भीम यादव को गिरफ्तार किया .

पुलिस जांच में ये बात सामने आ रही है कि भीम यादव ने ही मोना राय पर गोली चलाई थी. जिसके बाद घायल मोना की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पटना के फुलवारी शरीफ में रहने वाले फेमस बिल्डर राजू कुमार की पत्नी शारदा देवी ने मॉडल मोना राय के नाम की सुपारी भीम यादव को पांच लाख में दी थी. शारदा देवी पति बिल्डर राजू के मोना राय से नजदीकी से परेशान थी. कहा ये भी जा रहा है कि बिल्डर ने मोना राय को एक प्लाट भी दिया था, जिससे वो नाराज थी. पत्नी इस बात से चिंतित थी की मोना राय एक तरफ तो उसके घर को तोड़ रही है तो दूसरी तरफ वो उसके प्रापर्टी भी हथिया रही है. जिसके बाद उसने ये कदम उठाया. इसके साथ ये भी बात सामने आ रही है कि पत्नी की इस साजिश की जानकारी बिल्डर को भी थी.

बिल्डर की पत्नी शारदा देवी ने मोना राय को मारने के लिए कॉन्ट्रेक्ट किलर भीम यादव से डील किया था. भीम यादव ने शारदा देवी से मोना राय को हटाने के लिए पांच लाख रुपए में डील की थी. जिसके बाद भीम यादव को इस काम के लिए 70 हजार रुपए एडवांस मिले थे. पुलिस ने शूटर भीम यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद इस हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपियों के बारे में भी जानकारी मिल रही है. पुलिस इसके हर पहलू की सघन जांच कर रही है. हलांकि पुलिस ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

12 अक्टूबर मॉडल पर चली थी गोली

बता दें कि पटना की फेमस मॉडल और मिसेज बिहार की प्रतिभागी रही मोना राय को अपरपाधियों ने 12 अक्टूबर को राम नगरी इलाके में गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद घायल मोना राय का इलाज पटना के IGIMS चल रहा था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. मोना को जब अपराधियों ने गोली मारी थी तब उसके साथ उसकी 12 साल की बेटी भी मौजूद थी जो इस घटना में बाल-बाल बची. अब जो जब मोना की मौत हो गई और उसे गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है तो वजह सामने आ रही है वो ये है कि बिल्डर राजू से मोना राय की नजदीकियां जिसके बिल्डर की पत्नी शारदा देवी मोना से चिढ़ रही थी. शारदा को लगने लगा था कि मोना उसकी दुनिया उजाड़ देगी. पति भी हाथ से निकल जाएगा और जायदाद भी. शारदा ने राजू को उससे दूरी बनाने के लिए कई बार कहा, लेकिन बिल्डर का इसपर कोई असर नहीं पड़ा. उलटे वह उसके और करीब होता चला गया.

इस बीच पुलिस को एक और संदिग्ध मोबाइल नंबर मिला. जांच में पता चला ये नंबर भीम यादव नाम के एक शूटर का है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो पता चला कि इस पूरे कांड के पीछे बिल्डर राजू की पत्नी का हाथ है. बताया गया कि मॉडल की हत्या इसलिए कराई गई क्योंकि बिल्डर राजू की नजदीकियां उससे हो गई थीं. सूत्रों के मुताबिक, बिल्डर ने मोना को एक फ्लैट भी दिया था. ये बात राजू की पत्नी को बर्दाश्त नहीं थी, इसलिए उसने मोना की हत्या करवा दी.

 

राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी बसंत कॉलोनी की रहने वाली 36 साल की मोना राय पेशे से मॉडल थीं और शहर में उनका अच्छा खासा नाम था. बदमाशों ने अनीता को उनकी 12 साल की बेटी के सामने उनके दरवाजे पर ही गोली मारी थी. घटना उस वक्त हुई जब वे मंदिर से स्कूटी से घर पहुंची थीं। मॉडल 2020 में मिसेज बिहार की प्रतिभागी रही थीं. वहीं उनके पति सुमन फोटो कॉपी की दुकान चलाते हैं.