'हिंदुस्तान का शेर आ रहा है'' हेवी डायलॉग्स के साथ Prithviraj का Teaser हुआ रिलीज, Akshay Kumar-Sanjay Dutt-Sonu Sood और Manushi Chillar की धमाकेदार एंट्री….इस दिन रिलीज होगी फिल्म……

'हिंदुस्तान का शेर आ रहा है'' हेवी डायलॉग्स के साथ Prithviraj का Teaser हुआ रिलीज, Akshay Kumar-Sanjay Dutt-Sonu Sood और Manushi Chillar की धमाकेदार एंट्री….इस दिन रिलीज होगी फिल्म……

डेस्क : हिंदुस्तान का शेर आ रहा है शेर यानी पृथ्वीराज चौहान. एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी न्यू रिलीज्ड फिल्म सूर्यवंशी को लेकर सुर्खियों में हैं. अब उनकी अगली  मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'पृथ्वीराज' की रिलीजिंग डेट और टीजर सामने आ चुका है. जिसको खुद खिलाड़ी कुमार ने शेयर किया है. अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- '' गर्व और वीरता पर एक वीर कहानी, सम्राट की भूमिका निभाने पर गर्व है #Prithviraj Chauhan. 21 जनवरी'22 को केवल अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर #YRF50 के साथ #Prithviraj मनाएं.''

इस फ़िल्म में संजय दत्त, सोनू सूद का भी फर्स्ट लुक सामने आया है। वहीं, राजकुमार संयोगिता के किरदार में मानुषी छिल्लर की झलक दिखाई दी है। राजकुमारी संयोगिता को ले जाते हुए पृथ्वीराज कहते हैं, 'धर्म के लिए जीया हूं, धर्म के लिए मरुंगा।' फिल्म के फर्स्ट लुक में अक्षय कुमार पृथ्वीराज के किरदार में घोड़े पर बैठे हुए हैं। उनके साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के किरदार भी बैठी हैं। अक्षय कुमार के हाथ में तलवार हैं और उन्होंने पगड़ी पहनी हुई है। आपको बता दें कि पृथ्वीराज गणतंत्र दिवस के मौके पर 21 जनवरी 2022 को रिलीज हो रही है।

अक्षय कुमार ने टीजर को साझा करते हुए लिखा- 'गर्व और बहादुरी की एक वीर कहानी। सम्राट पृथ्वीराज की भूमिका निभाने पर गर्व है। यशराज फिल्म के 50 साल होने पर पृथ्वीराज के साथ सेलिब्रेशन,आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 21 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।''पृथ्वीराज' को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। इसके निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं। चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने टीवी के सबसे बड़े एपिक शो 'चाणक्य' का निर्देशन किया था।