स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन कों देखने उमड़ी लोगों की भीड़ भगदड़ एक महिला की मौत आज रिलीज हो रहीं पुष्पा 2 पर्दे में आने से पहले ही फ़िल्म नें तोड़े कई रिकॉर्ड पढ़े पूरी ख़बर




आज रिलीज हो रहा पुष्पा 2 दर्शकों का भीड़ इस बात का सबूत हैं की ये मूवी कितनी दूर तक जानें बाली हैं आपको बताते चले की इस मूवी नें रिलीज होने से पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ डाले वहीं फ़िल्म के स्क्रीनिंग के लिए अल्लू अर्जुन कई जगह गए जहाँ लोगी का ताता लगा दिखाई दिया और अल्लू अर्जून की फिल्म पुष्पा 2 फिल्म के प्रीमियर में भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हो गए हैं,
दरअसल बुधवार को अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग के लिए गए थे। ऐसे में थिएटर के बाहर जमा लोगों में पुष्पा को देखने की ऐसी होड़ मची की हड़कंप मच गया। सभी आगे बढ़कर उन्हें देखने के लिए गए तो इस वजह से भगदड़ मच गई जिसमें 1 महिला की मौत और तीन लोगों के घायल होने की खबर आई है