VIDEO: मुंह में गुटखा दबाकर उर्फी जावेद के सामने आया शख्स.... सड़क किनारे गुटखा मुंह में डाले शख्स ने उर्फी जावेद के साथ जबरदस्ती ली सेल्फी और फिर जो हुआ कर देगा हैरान.... बैकलेस टॉप में Urfi Javed ने वायरल सॉन्ग 'कच्चा बादाम' पर किया डांस.... देखें पूरा VIDEO.....

VIDEO: मुंह में गुटखा दबाकर उर्फी जावेद के सामने आया शख्स.... सड़क किनारे गुटखा मुंह में डाले शख्स ने उर्फी जावेद के साथ जबरदस्ती ली सेल्फी और फिर जो हुआ कर देगा हैरान.... बैकलेस टॉप में Urfi Javed ने वायरल सॉन्ग 'कच्चा बादाम' पर किया डांस.... देखें पूरा VIDEO.....

...

हर ट्रेंडिग रील में उर्फी जावेद जरूर नजर आती हैं। हाल ही में फेमस हुआ कच्चा बादाम गाने पर भी उर्फी जावेद ने अपना जलवा बिखेरा है। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर वायरल गाने कच्चा बादाम पर रील शेयर की हैं। वीडियो में उर्फी ब्लू जीन्स पर बैकलेस ब्लैक टॉप पहने थिरकती नजर आ रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में उर्फी ने लिखा कच्चा बादाम, बादाम बादाम, कई फैंस को उर्फी का डांस पसंद आ रहा हैं तो कई लोग हमेशा की तरह उर्फी के कपड़ों का मजाक बना रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी से निकलने के बाद इंटरनेट सेंसेशन बनी उर्फी जावेद कभी अपने कपड़ों को लेकर तो कभी अपने बेबाक और नर्म स्वभाव को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। 

बिग बॉस ओटीटी से बाहर निकलने के बाद उन्होंने अपनी बढ़ती फैन फॉलोइंग को मेंटेन रखा है। अपने सोशल मीडिया पर उर्फी कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर फैंस को जोड़े रखती हैं। पॉपुलर होने का उर्फी कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। एक्ट्रेस का हाल ही में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके साथ एक आदमी मुंह में गुटखा खाए हुए नजर आ रहा है। उर्फी कटी फटी शार्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ हाई हील्स सैंडल कैरी किया है। इस वीडियो में एक व्यक्ति उनके साथ सेल्फी लेने से पहले सड़क पर गुटखा थूकता है।

 

जिसके बाद वो थोड़ा असहज होती है और उसके बाद ठहाके लगाकर हंसते हुए नजर आती हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में लोग कह रहे हैं कि एक बार और मुंह में भरे गुटखे को थूक दो। उर्फी पहले तो इस शख्स से थोड़ी कतराती हुई नजर आती हैं लेकिन उसके बाद वो जोर-जोर से हंसने लगती हैं। ये शख्स लेकिन फिर भी नहीं मानता और सेल्फी खींचने लगता है। हालांकि बाद में वो शख्स मुंह में गुटखा भरे होने पर थोड़ा बुरा भी महसूस करता है। यहां तक कि वो इशारे में उर्फी से ऐसा होने पर शर्मिंदगी भी जाहिर करता है। उर्फी भी उनकी बात समझ जाती हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)