OMG! पति को लेकर चूड़ी खरीदने गई नई नवेली दुल्हन...फिर जो हुआ…फ़िल्मी स्टाइल में पति का हाथ छुड़ा फरार हुई पत्नी, लाल जोड़े में BF संग भागती दिखी, भरे बाजार में देखता रह गया 7 दिन का पति देखे Video…
OMG! The new bride went to buy bangles with her husband...then whatever happened...the wife who ran away from her husband's hand, was seen running with BF in a red pair बिहार: मुंगेर में एक नवविवाहिता फिल्मी स्टाइल में पति के सामने ही उसका हाथ छुड़ा प्रेमी संग फरार हो गई।




OMG! The new bride went to buy bangles with her husband then whatever happened the wife who ran away from her husband's hand, was seen running with BF in a red pair
बिहार: मुंगेर में एक नवविवाहिता फिल्मी स्टाइल में पति के सामने ही उसका हाथ छुड़ा प्रेमी संग फरार हो गई। वह भी शादी के महज 7वें दिन ही। स्कॉर्पियो से आए पत्नी के प्रेमी को उसे ले जाते पति देखता ही रह गया। वह जब तक कुछ समझता तब पत्नी भरे बाजार के बीच से नौ-दो-ग्यारह हो चुकी थी।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बेकापुर संतोषी माता गली पोद्दार कॉलोनी का है। यहां के निवासी विवेक पोद्दार की शादी नौवागढ़ी के रहने वाले रामविलास की बेटी मोनी के साथ हुई थी। शादी के 7वें दिन की शाम ही वह बाजार के बीच से प्रेमी के साथ फरार हो गई। घटना के बाद पति विवेक अपनी मां और बहन के साथ कोतवाली थाना पहुंचा।(OMG! The new bride went to buy bangles with her husband then whatever happened the wife who ran away from her husband's hand, was seen running with BF in a red pair)
शादी के जेवरात पहने ही भाग गई पत्नी
कोतवाली थाना में विवेक ने बताया कि शादी के बाद 16 जून को रिसेप्शन हुआ था। 18 जून को पत्नी मायके चली गई। सोमवार 21 जून को वह वापस आई और मंगलवार की रात चूड़ी खरीदने की बात कह हमें साथ लेकर बाजार निकली।हम लोग कोतवाली थाना क्षेत्र के ही दीनदयाल चौक पर के अंजलि चूड़ी घर जा रहे थे। तभी मेरी पत्नी मेरा हाथ छुड़ाकर एक दूसरे युवक का हाथ पकड़ ली और सड़क पर खड़े स्कार्पियो पर बैठ कर चली गई। वह शादी के जेवरात भी पहनी हुई थी।(OMG! The new bride went to buy bangles with her husband then whatever happened the wife who ran away from her husband's hand, was seen running with BF in a red pair)
इस बारे में विवेक की मां कंचन देवी ने कहा कि मेरे पति की मौत हो चुकी है। हमारा एक ही लड़का है। बड़े धूमधाम से शादी की थी, लेकिन बहू गलत निकल गई। उसे अगर प्रेमी के साथ ही जाना था, तो शादी नहीं करती।
वहीं कोतवाली थानाध्यक्ष डीके पांडे ने बताया कि कंचन देवी के आवेदन के पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस जांच कर रही है।