Bharti Singh & Harsh Limbachiya Welcome Baby Boy: भारती सिंह ने दिया बच्चे को जन्म.... भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर गूंजी किलकारी.... बेटे के माता पिता बने कपल.... लेकिन पूरी नहीं हो पाई उनकी ये ख्वाहिश... देखें तस्वीरें....
Bharti Singh Harsh Limbachiya Welcome Baby Boy Bharti Singh gave birth child




Bharti Singh & Harsh Limbachiya Welcome Baby Boy
लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने बेटे को जन्म दिया है. कॉमेडियन भारती सिंह मां बन गई हैं. भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट के जरिए ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है. भारती और हर्ष ने एक ही पोस्ट शेयर किया है और लिखा, 'It’s a BOY'. स्टार कपल ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. फोटो में भारती और हर्ष एक दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में एक दूसरे के साथ दिखाई दे रहे हैं. भारती पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान अपने वर्कफ्रंट में एक्टिव रही हैं. डिलिवरी के आखिरी दिन तक भारती ने शूटिंग की है.Bharti Singh Harsh Limbachiya Welcome Baby Boy
भारती ने प्रेग्नेंसी के दौरान मीडिया से बाचतीच करते हुए कहा था कि वो एक प्यारी सी बेटी को जन्म देना चाहती हैं. ऐसे में भारती की ये ख्वाहिश अधूरी ही रह गई है. रिपोर्टर उनसे पूछा कि आपको बेटा चाहिए या फिर बेटी. इस सवाल के जवाब में भारती सिंह बेबाकी से जवाब देते हुए कहा था, "लड़की. लड़की चाहिए मुझे. मेरी जैसी मेहनती. आप जैसा नहीं जो एक लड़की को रोककर इंटरव्यू ले रहा है."Bharti Singh Harsh Limbachiya Welcome Baby Boy
हर्ष और भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बताया है कि उनके घर में बेटे का जन्म हुआ है. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के इस इंस्टाग्राम पोस्ट को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. आम फैन्स के साथ ही कई सेलेब्स ने भी कपल के इंस्टा पोस्ट पर बधाई दी है.Bharti Singh Harsh Limbachiya Welcome Baby Boy
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने एक कॉमन इंस्टाग्राम पोस्ट किया है. इस पोस्ट में हर्ष और भारती ने एक क्यूट तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में हर्ष और भारती साथ में नजर आ रहे हैं, जिनके हाथ में एक टोकरी है. इस फोटो को ऐसे शूट किया गया है, जैसे इस टोकरी में बेबी हो. इस तस्वीर के साथ ही कैप्शन में हर्ष और भारती ने लिखा है- बेटा हुआ है. वहीं साथ में दिल का इमोजा बनाया है. कुछ ही देर में हर्ष- भारती का ये इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो गया है. Bharti Singh Harsh Limbachiya Welcome Baby Boy
नेहा कक्कड़, जैस्मीन भसीन, देवोलीना भट्टाचार्या, शानू शर्मा, निक्की तंबोली, मौनी रॉय, अदिति भाटिया, उमर रियाज,तुषार कालिया, अनीता हसनंदानी, प्रियांक शर्मा, राहुल वैद्य, जय भानुशाली, डेलनाज ईरानी, सुदेश लहरी, करण जौहर, सुनाया, अर्जुन बिजलानी, प्रतीक सहजपाल, विशाल सिंह, जैनइमाम, अशनूर कौर, नेहा पेंडसे, मुक्ति मोहन, माही विज, सहित कई सारे सेलेब्स ने इस पोस्ट परकमेंट करते हुए कपल को बधाई दी है और प्यार लुटाया है.Bharti Singh Harsh Limbachiya Welcome Baby Boy