Jason David Frank Death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झटका,इस रोल से पॉपुलर हुए एक्टर की मौत…49 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा,मनोरंजन जगत में शोक की लहर...
Jason David Frank Death हॉलीवुड एक्टर जेसन डेविड फ्रैंक का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है।




Jason David Frank Death
नई दिल्ली: हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जेसन डेविड फ्रैंक अब इस दुनिया में नहीं रहे. 49 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. जेसन डेविड फ्रैंक को सीरीज माइटी मॉर्फिन पावर रेंजर्स के टॉमी ओलिवर के रूप में दुनियाभर में पहचान मिली थी. ग्रीन पावर रेंजर साल 1993 में रिलीज हुई थी. यह सीरीज बहुत लोकप्रिय थी और इसके कई किरदारों के स्पिन-ऑफ फिल्मों, एक्शन फिगर और अन्य खिलौनों बनाए गए. जेसन डेविड फ्रैंक की मौत पर उनके प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया है.
बयान में कहा, 'कृपया इस भयानक समय के दौरान उनके परिवार और दोस्तों की निजता का सम्मान करें क्योंकि हम एक अद्भुत इंसान को खो चुके हैं. वह अपने परिवार, दोस्तों और फैंस से बहुत प्यार करते थे. वह वास्तव में याद किया जाएंगे.' गौरतलब है कि जेसन डेविड फ्रैंक की मौत की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है, हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आत्महत्या का दावा किया जा रहा है
जेसन जितने शानदार एक्टर थे, उतने ही उम्दा मार्सल आर्टिस्ट थे. एक्टर दूसरे पावर रेंजर्स प्रोजेक्ट्स में भी दिखे थे. जिनमें पावर रेंजस जीओ, टर्बो, डिनो थंडर शामिल हैं. जेसन ने 1993 में किड्स सीरीज माइटी मोरफिन पावर रेंजर्स से डेब्यू किया था. ये सीरीज 5 टीनएजर्स के बारे में है जो शैतानों से दुनिया को बचाने निकलते हैं.इस सीरीज को काफी पसंद किया गया. पहले सीजन में जेसन ने टॉमी ओलिवर का रोल प्ले किया था. विलेन बनकर उन्होंने खूब वाहवाही लूटी. बाद में जेसन को ग्रीन रेंजर के ग्रुप में डाला गया और वे शो के मोस्ट पॉपुलर कैरेक्टर्स में शामिल हो गए.
हालांकि उनका शो में रोल परमानेंट नहीं था. जेसन की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें व्हाइट रेंजर बनाकर वापस शो में लाया गया. जेसन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो जेसन की दो शादियां हुई थीं. एक्टर की दूसरी पत्नी टैमी फ्रैंक ने अगस्त में तलाक फाइल किया था. जेसन के 4 बच्चे हैं. पहली शादी से तीन बच्चे और दूसरी शादी से एक बच्चा है.