OnePlus Nord 2 Blast स्मार्टफोन बम की तरह फटा…फोन पर युवक कर रहा था बात, तभी हुआ जोरदार धमाका... OnePlus Nord 2 Blast से युवक हुआ बुरी तरह से जख्मी....देखे PHOTO….
OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन में ब्लास्ट का एक और मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने दावा किया है कि OnePlus Nord 2 में फोन कॉल के दौरान ब्लास्ट हुआ है, जिसकी वजह से यूजर घायल हो गया है. OnePlus Nord 2 Blast smartphone exploded like a bomb… the young man was talking on the phone, then there was a loud explosion




OnePlus Nord 2 blast :स्मार्टफोन में ब्लास्ट का एक और मामला सामने आया है. यूज़र गर्मी में अब सावधान रहे आपका भी फ़ोन ब्लास्ट हो सकता है ....सोशल मीडिया पर एक यूजर ने दावा किया है कि OnePlus Nord 2 में फोन कॉल के दौरान ब्लास्ट हुआ है, जिसकी वजह से यूजर घायल हो गया है. ट्विटर यूजर द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड 2 में हुए ब्लास्ट के कारण उसके भाई के हाथ और चेहरे के कुछ हिस्से पर चोट आई है.
यूजर ने बताया है कि हादसा उस वक्त हुआ है जब उसका भाई फोन पर बात कर रहा था. इस पर जवाब देते हुए कंपनी ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं.OnePlus Nord 2 Blast smartphone exploded like a bomb… the young man was talking on the phone, then there was a loud explosion
यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट की तस्वीरें OnePlus Nord 2 Blast
ट्विटर यूजर ने फोन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें ब्लास्ट हुए स्मार्टफोन को साफ-साफ देखा जा सकता है. तस्वीरों में स्मार्टफोन को पहचानना मुश्किल है. यूजर की माने तो यह फोन वनप्लस नॉर्ड 2 है. हालांकि, अभी तक फोन के ब्लास्ट होने की वजह साफ नहीं हुई है. OnePlus Nord 2 Blast
वनप्लस ने इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी है. OnePlus Nord 2 में ब्लास्ट का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कुछ यूनिट्स में ब्लास्ट के मामले सामने आ चुके हैं.OnePlus Nord 2 Blast
पिछले साल सितंबर की शुरुआत में भी वनप्लस नॉर्ड 2 के ब्लास्ट के कुछ मामले सामने आए थे. कंपनी ने इस फोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था. ब्रांड ने इस फोन को अफोर्डेबल प्राइसिंग पर लॉन्च किया था. इसमें MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है. पिछले साल सितंबर में फोन ब्लास्ट का मामला आया था.OnePlus Nord 2 Blast
OnePlus Nord 2 में क्या हैं फीचर्स
वनप्लस का यह फोन Android 11 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है. इसमें 6.43-inch की full-HD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. OnePlus Nord 2 Blast
इसमें ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 1200-AI प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB तक RAM ऑप्शन के साथ आता है. फोन में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन 4500mAh की बैटरी के साथ आता है.OnePlus Nord 2 Blast