कायस्थ विकास परिषद ने विश्व में कोरोना संक्रमण से शान्ति के लिए 411 दिनों के उपवास के लिए प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया




सेवाओं को कार्य न समझ जीवन का हिस्सा बनाएं-प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) :- विश्व में कोरोना संक्रमण से शान्ति के लिए 411 दिनों के उपवास के लिए प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।
कायस्थ विकास परिषद ने दिनांक 20 अगस्त को विजय चौक स्थित होटल ब्लैक हॉर्स में आयोजित कार्यक्रम में प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार के संस्थापक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को कायस्थ विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्य डॉ राजीव सिन्हा, ध्रुव श्रीवस्तव, कायस्थ विकास परिषद के संरक्षक आदरणीय श्री राहुल श्रीवास्तव जी, राजेश श्रीवास्तव जी, डॉ सत्येंद्र सिन्हा जी, डॉ मंगलेश श्रीवास्तव जी, द्वारा शॉल, पुष्प गुच्छ, सम्मान पत्र,डॉ पी.कुमार जी, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण श्रीवास्तव जी, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय दीप्तिमान श्रीवास्तव जी, मंडल अध्यक्ष गोरखपुर क्षेत्र श्री अमित श्रीवास्तव जी, गोरखपुर क्षेत्र के महासचिव श्री अमित कशिश जी, डॉ अशोक श्रीवास्तव जी, रविंद्र श्रीवास्तव जी, जिला अध्यक्ष श्री अमरेंद्र सिन्हा जी, जिला सचिव नितिन श्रीवास्तव जी, प्रदेश महासचिव संगठन युवा प्रकोष्ठ श्री चंदन श्रीवास्तव जी, आकाश श्रीवास्तव जी, शशांक वर्मा जी, अमर श्रीवास्तव जी, राजेश श्रीवास्तव जी, अमित श्रीवास्तव जी, पंकज गौड़ जी, दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव जी, श्वेता श्रीवास्तव जी, नम्रता श्रीवास्तव जी, मीना श्रीवास्तव जी, लोक गायिका श्रीमती सारिका श्रीवास्तव जी, दिग्विजय श्रीवास्तव जी, महानगर अध्यक्ष प्रदुमन श्रीवास्तव जी, शिशिर वर्मा जी, समीर श्रीवास्तव जी, प्रिंस श्रीवास्तव जी, दिग्विजय श्रीवास्तव जी, शोभित खरे जी, विपिन श्रीवास्तव जी, विनय श्रीवास्तव जी, शोभित खरे जी, राहुल श्रीवास्तव जी, स्वरूप श्रीवास्तव जी, शिवांचित खरे, आदि लोगो की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्य राजीव सिन्हा ने कहा कि ये केवल कायस्थ परिवार के लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए सम्मान की बात है 411 दिनों तक उपवास में भी सेवाएं जारी रखी, जो अभूतपूर्व एवम शायद विश्व में भी एकलौती घटना है ।समाज के हर वर्ग के जरूरतमंदो की हर संभव मदद की, चाहे लौट रहे श्रमिक वर्ग के लोग हो, या आर्थिक स्थिति के कारण क्रिया कर्म में असमर्थ लोग। नर सेवा, नारायण सेवा, एवं गौ सेवा गोपाल सेवा के साथ कोरोना काल में बेजुबानों का भी पूर्ण सहयोग किया।
डॉo सत्येंद्र सिन्हा ने कहा कि इतने कम समय में प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार ने प्रवीण भाई के पहल पर जन जन के सहयोग से, बिना सरकारी मदद के, लगभग 5 लाख जरूरतमंदों का सहयोग किया है जिसमें वृद्धजन, कुष्ठ रोगी, कैंसर रोगी, दिव्यांग जन एवम अन्य लोग शामिल हैं।
राहुल श्रीवास्तव ने कहा जिस कोरोना काल में लोग अपनों के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो रहे थे, उसमें प्रवीण श्रीवास्तव ने शवों के सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार के लिए 10 स्ट्रेचर उपलब्ध कराया एवम किसी भी तरह की आवश्यकता पर हमेशा जरूरतमंद लोगों के साथ जुड़े रहे।
ध्रुव श्रीवस्तव ने कहा कि हमलोगो को भी कायस्थ विकास परिषद की तरफ से कायस्थ बंधुओं, समाज को साथ लेकर सामाजिक कार्यों में सहयोग करना चाहिए, जिसमें प्रवीण जी से भी सुझाव लिया जा सकता है एवं प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हर सम्मान ऊर्जा, उत्साह बढ़ाता है एवं चित्रांश परिवार में सम्मानित होना, अपने परिवार में सम्मानित होना है। हमें सेवाओं को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए न कि उसे एक कार्य समझकर करने की। यह सम्मान भी हम आप संवेदनशील जनों को समर्पित करते हैं जिनके सहयोग से अनवरत सेवाएं जारी है, एवम दायरा बढ़ाया जा रहा है।
प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के सम्मानित होने पर विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों ने शुभकामनाएं दी एवम निरंतर प्रयास जारी रहे ऐसी कामना की।(सुधीर श्रीवास्तव)