निक्की हत्याकांड: साहिल ने की गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या, शव को ढाबे के फ्रीज में डाल दिया, कातिल प्रेमी का सनसनीखेज कबूलनामा, बर्बाद कर दी एक साथ दो लड़कियों की एक जिंदगी, चुनना था एक रास्ता, फिर बन गया हत्यारा....

दिल्ली में प्रेमी साहिल गहलोत ने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव की बेरहमी से हत्या की और बाद में उसके शव को फ्रिज में छिपा दिया।

निक्की हत्याकांड: साहिल ने की गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या, शव को ढाबे के फ्रीज में डाल दिया, कातिल प्रेमी का सनसनीखेज कबूलनामा, बर्बाद कर दी एक साथ दो लड़कियों की एक जिंदगी, चुनना था एक रास्ता, फिर बन गया हत्यारा....
निक्की हत्याकांड: साहिल ने की गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या, शव को ढाबे के फ्रीज में डाल दिया, कातिल प्रेमी का सनसनीखेज कबूलनामा, बर्बाद कर दी एक साथ दो लड़कियों की एक जिंदगी, चुनना था एक रास्ता, फिर बन गया हत्यारा....

Nikki Yadav Murder Case, confession of Sahil Gehlot, boyfriend killed girlfriend

नयाभारत डेस्क। दिल्ली में प्रेमी साहिल गहलोत ने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव की बेरहमी से हत्या की और बाद में उसके शव को फ्रिज में छिपा दिया। साहिल के परिजनों ने उसका रिश्ता किसी और लड़की के साथ तय कर दिया। पहले तो वो इस शादी के लिए तैयार नहीं हुआ, लेकिन बाद में परिजनों के दबाव में उसने शादी के लिए हां कर दी। इस बात को उसने निक्की से छिपाए रखा। जब निक्की को इस बात की भनक लगी तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ। 

अपनी शादी से ठीक एक दिन पहले 9 फरवरी को साहिल ने निक्की को मिलने बुलाया। मिलने के बाद कार में ही दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जिसके बाद साहिल ने एक केबल से निक्की का गला घोंट दिया और उसकी मौत हो गई। निक्की से शव को वो अपने ढाबे पर ले गया और वहां फ्रिज में लाश छिपा दी। आरोपी पुलिस रिमांड में है और निक्की का अंतिम संस्कार हो चुका है। हरियाणा के झज्जर जिले के गांव खेड़ी की रहने वाली निक्की यादव उत्तम नगर में मेडिकल की तैयारी करने आती थी। 

इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला राज खोला है। आरोपी शादी करने के दो दिन बाद निक्की के शव को ढाबे पर देखने गया था। साहिल जानना चाहता था कि फ्रिज को किसी ने खोला तो नहीं या ढाबे पर कोई गया तो नहीं था। डॉक्टरों ने बताया कि निक्की की मौत गला दबने से हुई है। पोस्टमार्टम में शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं।

साहिल ने पुलिस को बताया कि निक्की पहले ही उसके साथ गोवा जाने का प्लान बना चुकी थी। उसने टिकट बुक कर लिया था। लेकिन साहिल का टिकट बुक नहीं हो पाया। ऐसे में उसने हिमाचल जाने का प्लान बनाया। पहले दोनों निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचे। लेकिन उन्हें पता चला कि उन्हें आनंद विहार से बस पकड़नी पड़ेगी। लेकिन जब वे आनंद विहार पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि उन्हें कश्मीरी गेट ISBT से बस मिलेगी। लेकिन कश्मीरी गेट पहुंचकर जब साहिल ने कार पार्क की, तो दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा होने लगा। 

साहिल ने पुलिस को बताया कि निक्की उसकी दूसरी लड़की से सगाई और शादी को लेकर नाराज थी। वह उससे लगातार हिमाचल चलने के लिए कह रही थी। लेकिन वह दुविधा में था, क्योंकि उसके घरवाले उसपर अरेंज मैरिज करने का दबाव डाल रहे थे। निक्की और साहिल के बीच कार में ही झगड़ा हुआ, इसके बाद गहलोत ने उसका गला घोंट दिया। साहिल निक्की से छुटकारा पाना चाहता था, वह उसे गुमराह करने के लिए ट्रिप पर जाने का झूठा आश्वासन दे रहा था।