BSNL Recharge Plans: BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान्स.... 75 रुपये में पाओ 30 दिन वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग भी साथ.... और भी बहुत कुछ.... देखें Best Recharge Plans की लिस्ट.....

BSNL cheap Recharge Plans details 30 days validity data calling Rs 75 Indian Telecom Company BSNL, Reliance Jio, Airtel and Vi

BSNL Recharge Plans: BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान्स.... 75 रुपये में पाओ 30 दिन वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग भी साथ.... और भी बहुत कुछ.... देखें Best Recharge Plans की लिस्ट.....
BSNL Recharge Plans: BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान्स.... 75 रुपये में पाओ 30 दिन वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग भी साथ.... और भी बहुत कुछ.... देखें Best Recharge Plans की लिस्ट.....

BSNL Recharge Plans

 

भारतीय टेलीकॉम कंपनी BSNL, रिलांयस जियो, एयरटेल और वीआई (Indian Telecom Company BSNL, Reliance Jio, Airtel and Vi) की तरह ही कई डेटा प्लान की पेशकश करता है. बीएसएनएल (BSNL) के पास कई ऐसे प्लान हैं जो Reliance Jio, Airtel और Vi को कड़ी टक्कर देते हैं. इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा, कॉलिंग, SMS (Unlimited Data, Calling, SMS) समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं. बीएसएनएल (BSNL) अभी भी पुरानी कीमत पर शानदार बेनेफिट्स के साथ प्लान कर रही है. (BSNL Recharge Plans,Indian Telecom Company BSNL, Reliance Jio, Airtel and Vi,Unlimited Data, Calling, SMS)

 

बीएसएनएल (BSNL) का 75 रुपये का प्लान 

 

बीएसएनएल (BSNL) के इस सस्ते प्लान की खासियत है कि इसमें डेटा और कॉलिंग के साथ अन्य बेनिफिट्स भी हैं. प्लान में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. इसके साथ वॉइस कॉलिंग (लोकल व नेशनल) के लिए 200 मिनट और 2 जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा आपको फ्री कॉलरट्यून्स का लाभ भी मिलता है. (BSNL Recharge Plans,Indian Telecom Company BSNL, Reliance Jio, Airtel and Vi,Unlimited Data, Calling, SMS)

 

बीएसएनएल (BSNL) का 24 रुपये का प्लान 

 

यह प्लान भी 30 दिनों तक चलता है. हालांकि इसमें यह एक कॉलिंग वाउचर है, जिसमें डेटा या मैसेज नहीं दिए जाते. इस प्लान में वॉइस कॉलिंग (लोकल व नेशनल) का चार्ज 20 पैसे प्रति मिनट लिया जाता है. (BSNL Recharge Plans,Indian Telecom Company BSNL, Reliance Jio, Airtel and Vi,Unlimited Data, Calling, SMS)

 

बीएसएनएल (BSNL) का 102 रुपये का प्लान 

 

अगर आपको डेटा, कॉलिंग और मैसेज तीनों सुविधाएं चाहिए तो कंपनी के पास 102 रुपये का प्लान मौजूद है. इसमें आपको 30 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा और 6000 वॉइस सेकेंड्स और 100 एसएमएस दिए जाते हैं. (BSNL Recharge Plans,Indian Telecom Company BSNL, Reliance Jio, Airtel and Vi,Unlimited Data, Calling, SMS)

 

बीएसएनएल (BSNL) का 1499 रुपये वाला प्लान

 

कीमत को आपको पता ही चल गई. इस प्लान में यूजर्स को 24GB डाटा दिया जाता है. वहीं, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाएगी. साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन दिया जाता है. इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है. इस प्लान के हर महीने का खर्च 125 रुपये पड़ता है. (BSNL Recharge Plans,Indian Telecom Company BSNL, Reliance Jio, Airtel and Vi,Unlimited Data, Calling, SMS)

 

बीएसएनएल (BSNL) का 1999 रुपये वाला प्लान

 

इसकी कीमत 1,999 रुपये है. इसमें यूजर्स को 600GB डाटा दिया जाता है. लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 80Kbps स्पीड मिलेगी. साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं. इसमें Eros Now एंटरटेनमेंट सर्विस का एक्सेस भी दिया जाएगा. इसका हर महीने का खर्च करीब 166 रुपये पड़ता है. (BSNL Recharge Plans,Indian Telecom Company BSNL, Reliance Jio, Airtel and Vi,Unlimited Data, Calling, SMS)

 

बीएसएनएल (BSNL) का 2399 रुपये वाला प्लान

 

इसकी वैधता 2,399 रुपये की है. इसकी वैधता 365 दिन की है. इसमें 75 दिनों की अतिरिक्त वैधता दी जाती है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी गई है. साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं. वहीं, 3GB डेली डाटा दिया जाता है. कुल मिलाकर इस प्लान की वैधता 440 दिन होती है. इसमें यूजर्स को Eros Now एंटरटेनमेंट सर्विस का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. इसका हर महीने का खर्च करीब 199 रुपये पड़ता है. (BSNL Recharge Plans,Indian Telecom Company BSNL, Reliance Jio, Airtel and Vi,Unlimited Data, Calling, SMS)

 

टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India) के निर्देश

 

बता दें कि टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India) के निर्देश के बाद प्राइवेट कंपनियां एक के बाद एक 30 दिन तक चलने वाले प्रीपेड प्लान लेकर आई हैं. जहां जियो ने 256 रुपये का प्लान लॉन्च किया तो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी लगभग 300 रुपये की रेंज वाले दो-दो प्लान लेकर आई हैं. वहीं, सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के पास पहले से ऐसे प्लान मौजूद हैं, जो महीनाभर चलते हैं. (BSNL Recharge Plans,Indian Telecom Company BSNL, Reliance Jio, Airtel and Vi,Unlimited Data, Calling, SMS)