लेडी थानेदार अरेस्ट : सरकारी कर्मचारी की पत्नी से करोड़ों की ठगी करने वाली महिला थानेदार और उसका पति गिरफ्तार, ऐसे बनाया था ठगी का शिकार……

लेडी थानेदार अरेस्ट : सरकारी कर्मचारी की पत्नी से करोड़ों की ठगी करने वाली महिला थानेदार और उसका पति गिरफ्तार, ऐसे  बनाया था ठगी का शिकार……

गाजियाबाद 21 अक्टूबर 2021- गाजियाबाद में एक महिला थानेदार द्वारा अपने पति के साथ मिलकर उप श्रमायुक्त की पत्नी से एक करोड़ की ठगी कर लिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले का खुलासा होने के बाद एसपी ने महिला थानेदार को जहां निलंबित कर दिया है, वही पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर ठगी करने वाली थानेदार और उसके पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है। पूरा मामला गाजियाबाद क्षेत्र का है। पुलिस की माने तो निरीक्षक नरगिस खान उसका पति सुरेश यादव सहित खालिद रऊफ, जितेंद्र सिंह वोहरा और सोमपाल ने पेट्रोल पंप चलाने के लिए आर्थिक मदद देने के बहाने वर्ष 2018 से 2020 तक उपश्रमायुक्त की पत्नी उमा देवी से करीब एक करोड़ रुपयों की ठगी की। इसी साल फरवरी महीने में ठगी का शिकार हुई उमा देवी ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने इस धोखाधड़ी के मामले में निरीक्षक नरगिस खान सहित उसके पति और अन्य साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया था। मंगलवार को  कविनगर पुलिस ने लखनऊ के अलीगंज इलाके से दोनों ठग पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। शाम को दोनों आरोपियों को यहां के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हे रिमांड पर जेल भेज दिया गया। दोनों पर उप श्रम आयुक्त डीएलसी रोशनलाल की पत्नी उमा देवी से एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। वहीं एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि नरगिस खान और उसके पति के खिलाफ इस संबंध में शिकायत दर्ज होने के बाद निरीक्षक नरगिस खान को निलंबित कर दिया गया है, और अब पुलिस उसके खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।