Sonu Sood से मांगी ठंडी बीयर: सोनू सूद से फैन ने की चिल्ड बियर की फरमाइश... 'गर्मियों में ठंडी बियर नहीं पिलाओगे'... गर्मियों के लिए फैन ने मांगी ठंडी बीयर तो एक्टर ने दिया मजेदार जवाब.... वायरल हुआ पोस्ट... पढ़िए.....
Bollywood actor Sonu Sood post viral Cold beer Fan asked summer answer won hearts




Fan asked for cold beer in summer from Bollywood actor Sonu Sood
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस की मदद करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर सोनू सूद की एक बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। कई सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सोनू सूद यह बता चुके हैं कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी काफी अच्छा है। हाल ही में उनके एक फैन उनसे एक फनी रिक्वेस्ट किया। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ने सोनू से खास अपील की, जिस पर एक्टर ने मजेदार जवाब दिया है। दरअसल एक फैन ने सोनू से गरमी में ठंडी बीयर पीने की फरमाइश कर दी है। (Bollywood actor Sonu Sood post viral Cold beer Fan asked summer answer won hearts)
जितना मजेदार इस फैन का सवाल था, उससे कहीं ज्यादा मजेदार तो सोनू सूद का जवाब था। एक मीम शेयर करते हुए एक फैन ने पूछा कि भीषण गर्मी में सोनू सूद अब कहां हैं। मीम में लिखा था, "सर्दियों में कंबल दान करने वाले वालों, गर्मियों में ठंडी बीयर नहीं पिलाओगे?" सोनू सूद ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा, "बीयर के साथ भुजिया चलेगा?" बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल के वक्त लॉकडाउन में सबकी इतनी मदद की थी कि लोगों ने उन्हें मसीहा का नाम दे दिया था। जिस किसी को कोई भी मदद चाहिए होती, वो तुरन्त एक्टर को टैग कर सोशल मीडिया पर मैसेज कर देता।(Bollywood actor Sonu Sood post viral Cold beer Fan asked summer answer won hearts)
हालांकि कई बार यूजर्स उनसे ऐसी मांग भी कर देते जिसे पढ़कर लोगों की हंसी छूट जाती है। ऐसा ही इस बार हुआ जब यूजर ने उनसे गर्मी को देखते हुए बियर की मांग कर दी है। सोनू का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के फैंस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं।(Bollywood actor Sonu Sood post viral Cold beer Fan asked summer answer won hearts)