CG- किडनैपिंग के बाद मासूम की हत्या BIG ब्रेकिंग: पड़ोसी ने 4 साल के बच्चे को जिंदा जलाया... 3 दिन पहले किडनैप किया था.... बाइक बेचकर भाग गया था महाराष्ट्र... इस वजह से किया बच्चे का मर्डर.... अब गिरफ्तार.....
Chhattisgarh murder innocent kidnapping burnt alive kidnapped bike caught Maharashtra




Chhattisgarh, murder of innocent after kidnapping
Raipur News: तीन दिन पहले अपहरण किये गए बच्चे की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चार साल के अपहरण किये गए बच्चे का अपहरणकर्ता ने मर्डर कर दिया है। आरोपी ने मर्डर बच्चे का बेमेतरा में ले जाकर किया है। मासूम को जिंदा जलाया। बाइक बेचकर किडनैप किया था। महाराष्ट्र से पकड़ा गया। थाना उरला का मामला है। (Chhattisgarh murder innocent kidnapping )
5 अप्रेल की रात्रि लगभग 8 बजे पुष्पा चेतन व उसके पति जयेंद्र चेतन द्वारा थाने में सूचना दी गयी कि उसका पड़ोसी पंचराम सुबह 10 बजे इसके घर आया और इसके दोनों बेटों दिव्यांश 6 वर्ष और हर्ष चेतन 4 वर्ष घूमने के नाम पर अपनी बाइक में लेकर गया। लगभग आधे घंटे बाद दिव्यांश को घर लाकर छोड़ दिया और हर्ष चेतन 4 वर्ष को लेकर चला गया। काफी देर तक नही आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया और रात्रि में पुलिस को सूचना दी गयी। (Chhattisgarh murder innocent kidnapping )
थाना उरला में अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल अपहृत बच्चे और संदेही पंचराम की खोजबीन शुरू की गई। आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और सघन पूछताछ शुरू की गई। जानकारी मिली कि पंचराम ने उसी दिन दोपहर में अपनी बाइक दुर्ग में बेच दी है। तकनीकी जानकारी के आधार पर पंचराम के महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिली और तत्काल एन्टी क्राइम व सायबर यूनिट तथा थाना उरला की टीम रवाना हुई। महाराष्ट्र में पंचराम बार बार आरोपी अपना लोकेशन बदल कर लुक छिप रहा था।(Chhattisgarh murder innocent kidnapping )
इसके बाद एक और बैकअप टीम रवाना किया गया। टीम ने रात्रि में नागपुर के पास पंचराम को ट्रेस कर हिरासत में लिया और पुछताछ शुरू किया। शुरू में पुलिस को गुमराह करने के बाद पंचराम ने अपराध काबुल किया और बताया कि दिनाक 5 अप्रेल को सुबह लगभग 10 -10:30 बजे बालक हर्ष चेतन को अपने साथ ले जाने के लगभग आधे घंटे बाद ही ग्राम हसदा जिला बेमेतरा के मरघट के पास ले जा कर हर्ष चेतन के ऊपर मिट्टी तेल डालकर उसकी हत्या कर दिया था और फरार हो गया था। (Chhattisgarh murder innocent kidnapping )
आरोपी पंचराम के निशादेही पर बालक हर्ष चेतन का शव बरामद कर लिया गया है। फोरेंसिक व पुलिस की टीम शव व घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि इसके बाद वह प्रार्थी में बड़े बेटे की भी हत्या करना चाहता था। हत्या के कारण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।(Chhattisgarh murder innocent kidnapping )