कोरोना ब्रेकिंग :- कोरोना ने फिर ड़राया,24 घंटे में 48,415 नए मरीज मिले, 988 की मौत…इस राज्य में डरावने आँकड़े, 12 राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले आयें सामने…..




डेस्क :- देश में कोरोना के केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को 48,415 नए मरीजों की पहचान हुई। 61,494 ठीक हो गए और 988 ने जान गंवाई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 14,083 की कमी आई है। हालांकि, केरल के आंकड़े कुछ डरा रहे हैं। यहां बीते दो दिनों से नए केस 13,500 से ज्यादा आ रहे हैं। इससे पहले 21 जून को यह संख्या घटकर 7,449 तक पहुंच गई थी।
केरल
यहां बुधवार को 13,658 नए मामले सामने आए। 11,808 लोग ठीक हुए और 142 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 29.24 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 28.09 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 13,236 लोगों की मौत हो गई। 1,00,877 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।
वैरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित किए जा चुके डेल्टा वैरिएंट और कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार ने कुछ बातें साझा की हैं. कोविड टास्क फोर्स के चीफ डॉ. वीके पॉल ने कहा, तीसरी लहर का आना या आना हमारे हाथ में है. इसमें ओवरऑल डिसिप्लिन मायने रखता है. उन्होंने कहा कि देश में मौजूद डेल्टा वैरिएंट का अप्रत्याशित व्यवहार भी महामारी की तस्वीर को बदल सकता है.
तीसरी लहर पर सरकार ने तीन बातें कही हैं.
1- डेल्टा प्लस वेरिएंट पर और स्टडी की जरूरत है.
2- इसके आने की तारीख तय करना सही नहीं होगा.
3- लहर कितनी बड़ी होगी, ये हमारे व्यवहार पर निर्भर करेगा.
डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले देश के 12 राज्यों में सामने आए हैं. अभी तक ऐसा कोई साइंटिफिक डेटा हमारे पास मौजूद नहीं है, जिससे यह साबित होता हो कि डेल्टा प्लस वैरिएंट वैक्सीन की क्षमता को कम करता हो. इस पर अभी और स्टडी की जरूरत है. लेकिन राज्य सरकारों ने तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियां तेज कर दी हैं