CG VIDEO बिग न्यूज: TI निलंबित.... खुलेआम चल रहे जुए के बड़े-बड़े फड़.... गाड़ियों में करोड़पति भी पहुंचते हैं दांव लगाने.... हाईप्रोफाइल जुए का वीडियो हुआ वायरल.... पुलिस से सेटिंग का भी AUDIO वायरल!.... थानेदार सस्पेंड.... देखें VIDEO.....
There are big gambles of gambling openly The station in-charge has been suspended Dozens of gamblers in Phad
...
मुंगेली 11 फरवरी 2022। मुंगेली क्षेत्र में खुलेआम जुए के बड़े-बड़े फड़ लग रहे हैं। थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। फड़ों में दर्जनों की संख्या में जुआरियों के एक साथ दांव लगाते एक लाइव वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां चल रहे फड़ों में कई करोड़पति भी अपनी मर्सिडीज जैसी महंगी गाड़ियों में पहुँचते हैं। कई जिलों के जुआरियों का यहां रोजाना जमावड़ा होता है। फ़िल्मी स्टाइल में जगह बदल-बदल कर धड़ल्ले से ये लोग पता नहीं किसकी शह पर जुआ खेल रहे हैं। वीडियो पथरिया थाना क्षेत्र के घुठेली गांव का बताया जा रहा है।
आस पास जिलों के बड़े आसामी जुआ खेलने के लिये महंगी गाड़ियों में पथरिया थाना क्षेत्र के जंगलों में पहुँच रहे थे। पर जुआरियो के रसूखदार होने के कारण उन पर कोई भी कार्यवाही पथरिया पुलिस द्वारा नही करने की जानकारी मिल रही थी। मामले के संज्ञान में आने के तुरन्त बाद आईजी रतन लाल डाँगी ने पथरिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आलोक सुबोध को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उपनिरीक्षक का मुख्यालय रक्षित केंद्र मुंगेली रहेगा। आईजी की इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
पुलिस की नाक के नीचे महीनों से जुए का फड़ दिनदहाड़े लगाकर हर दिन लाखों रूपये का जुआ खिलाया जा रहा था। इसके साथ ही आईजी डांगी ने मुगेली एसपी को पत्र मार्क कर निलंबित थानेदार के खिलाफ राजपत्रित अधिकारी से जांच कराकर जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश भी दिया गया है। सोशल मीडिया में एक विडियो और एक खाईवाल का आडियो वायरल हो गया। जिसमें संतोष नामक खाईवाल जुआड़ियों से मोबाईल पर संपर्क कर जोहरमुला में फड़ जमने की जानकारी दे रहा है, बातचीत में बकायदा ये कहां जा रहा है 4 घंटे का खाईवाली है, और मुंगेली एसपी बंध गये है….। सोशल मीडिया में वायरल इस आडियो और विडियों की नया भारत पुष्टि नही करता है।
