4 शिक्षकों की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा.... स्कूल जा रहे शिक्षकों का वाहन खाई में गिरा.... गाड़ी खाई में गिरने से 4 शिक्षकों की मौत.... 2 घायल......

horrific road accident Vehicle of teachers going to school fell into a ditch 4 teachers died after the car fell

4 शिक्षकों की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा.... स्कूल जा रहे शिक्षकों का वाहन खाई में गिरा.... गाड़ी खाई में गिरने से 4 शिक्षकों की मौत.... 2 घायल......

...

डेस्क। उत्तराखंड के कोटद्वार में गाड़ी खाई में गिरने से चार शिक्षकों की मौत हो गई। इस हादसे में दो लोग घायल भी हैं। सभी घायलों को कोटद्वार स्थित एक अस्पताल में भेजा गया है। वाहन से शिक्षक स्कल जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया । ड्राइवर ने बताया कि ब्रेक क़ी जगह पर एक्सीलेटर दब गया। जिस कारण दुर्घटना हो गई। कोटद्वार में एक वाहन के खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है। कार में सवार सभी शिक्षक रोजाना इस मार्ग पर आवाजाही करते हैं। पौड़ी मार्ग पर गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ। 

बताया गया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य शख्स की मौत अस्पताल ले जाते हुए हुई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। कोटद्वार से अपने स्कूलों के लिए जा रहे शिक्षकों का वाहन खाई में गिर गया। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। 2 लोग घायल है बताया जा रहे हैं। कोटद्वार से गुमखल की ओर जाते समय यह हादसा हुआ। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।