CG BEMETARA:PG कॉलेज बेमेतरा ,स्नातक में अंग्रेजी विषय की कक्षा प्रारंभ करने अभाविप ने सौपा ज्ञापन




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:गत दिनों पिछले दो कालखंड में कोरोना के कारण संपूर्ण शिक्षा जगत पर प्रभाव पड़ने के साथ-साथ विद्यार्थियों की पढ़ाई में बहुत समस्या आई ,वर्तमान समय कोरोना से निकल रहे परिस्थितियों में उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय को भौतिक रूप से संचालन करने की आदेश प्राप्त हुई है इसके बाद सभी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय भौतिक रूप से संचालन कर रहे हैं परंतु पीजी कॉलेज बेमेतरा स्नातक व स्नातकोत्तर के लिये अंग्रेजी विषय में एक ही प्राध्यापक होने के कारण स्नातक में अंग्रेजी विषय की पढ़ाई नहीं हो पा रही है व सत्र की अंतिम समय होने के कारण कुछ ही समय पश्चात विद्यार्थियो की मुख्य परीक्षा होनी है
अतः उक्त विषय को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पीजी कॉलेज बेमेतरा के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि जल्द से जल्द अंग्रेजी विषय पर ध्यान देते हुए अतिरिक्त शिक्षक या अंग्रेजी विषय में सभी कक्षा संचालित हो सके इसकी व्यवस्था महाविद्यालय प्रशासन करें व मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन हेतु बाध्य होंगे
इस अवसर पर नगर मंत्री रौनक चावला, नगर सह मंत्री दुर्गेश्वर वर्मा, महाविद्यालय प्रमुख उर्वशी वर्मा ,महाविद्यालय प्रमुख उमेश्वरी साहू, sfd सह प्रमुख सागर दास ,क्रीडा प्रमुख दीपांकर मिर्जा ,क्रीडा साह प्रमुख अजय देवांगन, दुर्गेश साहू, ओम लता, भावेश, खोमन साहू, गुलशन , राज वर्मा व पीजी कॉलेज बेमेतरा के विद्यार्थी उपस्थित रहे