विद्युत सुरक्षा एवं सावधानियों पर हुई कार्यशाला

विद्युत सुरक्षा एवं सावधानियों पर हुई कार्यशाला


रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी मर्यादित रायपुर के तत्वाधान में आज टाटीबंध जोन कार्यालय में विद्युत सुरक्षा एवं सावधानियों पर कार्यशाला हुई। जिसमें जोन के सभी तकनीकी कर्मचारियों को विद्युत सुरक्षा के उपाय, विद्युत उपकरणों का सही ढंग से उपयोग करना, लाइन बन्द की पुष्टि करना तथा लाइन और पोल में कार्य के दौरान बरतने वाली सावधानियों पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अधीक्षण यंत्री (नगर वृत्त-2) एके लखेरा ने सभी कर्मचारियों को कार्य के पहले अनिवार्य रूप से डिस्चार्ज लगाने की हिदायत दी तथा पोल में कार्य करने के दौरान सेफ्टी बेल्ट पहनने पर जोर दिया। श्री लखेरा ने सभी कर्मचारियों से भी उनकी राय जानी और उनकी फील्ड में होने वाली समस्याओं पर भी विचार किया। इस विद्युत सुरक्षा एवं सावधानियां कार्यशाला में अधीक्षण यंत्री एके लखेरा, कार्यपालन यंत्री अमित कुमार, सहायक यंत्री समीर पांडेय, उत्तम कुमार साहू एवं एसआर साहू, कनिष्ठ यंत्री नरेश बघमार, मेघा गढ़पायले, अतुल चौधरी तथा जोन के सभी तकनीकी कर्मचारी उपस्थित थे।