CG:पुराना रेस्ट हाउस बेमेतरा में मोहर्रम एवं सावन पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक....पर्व शांति सौहार्द्र एवं आपसी भाई चारा के साथ मनाने की गई अपील...बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह ( IAS)की अध्यक्षता में हुआ बैठक

CG:पुराना रेस्ट हाउस बेमेतरा में मोहर्रम एवं सावन पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक....पर्व शांति सौहार्द्र एवं आपसी भाई चारा के साथ मनाने की गई अपील...बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह ( IAS)की अध्यक्षता में हुआ बैठक
CG:पुराना रेस्ट हाउस बेमेतरा में मोहर्रम एवं सावन पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक....पर्व शांति सौहार्द्र एवं आपसी भाई चारा के साथ मनाने की गई अपील...बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह ( IAS)की अध्यक्षता में हुआ बैठक

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पी.एस.एल्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार आज दिनांक 28.07.2023 को पुराना रेस्ट हाउस बेमेतरा में मोहर्रम एवं सावन पर्व को लेकर होने वाले कार्यक्रम के संबंध में एसडीएम बेमेतरा सुरूचि सिंह (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में  समाज प्रमुख एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। एसडीएम एवं एसडीओपी बेमेतरा ने कहा कि सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा बेमेतरा जिले की गौरवशाली परम्परा रही है, हमें इसे आगे भी कायम रखना है, जिस पर सभी लोगों ने अपनी सहमति दी। मीटिंग में थाना बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत निवास करने वाले सर्व समाज प्रमुख एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर पर्व के शांति पूर्ण रीति से आयोजन करने, कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, अनुपालन करने संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। तथा लोगों से यह अपील किया गया है कि मोहर्रम एवं सावन का पर्व शांति सौहार्द्र एवं आपसी भाई चारा के साथ मनायें एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। इस बैठक में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, परमानंद बंजारे तहसीलदार बेमेतरा, थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सैय्यद कौसर अली, सुरेन्द्र धीवर, जिला अध्यक्ष धीवर/ढीमर समाज, डेनिम सेन अध्यक्ष सेन समाज, अरूण राठी अध्यक्ष महेश्वरी समाज, चंद्रप्रकाश मुंडस सचिव महेश्वरी समाज, आदित्य सिंह राजपुत अध्यक्ष विहिप बेमेतरा, अब्दुल वाहीद रवानी, मोहम्मद फारूक, अब्दुल रऊफ, सरफराज नियाजी अध्यक्ष मुसलिम समाज रांका, साबिर नियाजी सचिव मस्जिद कमेटी रांका सहित मुस्लिम समाज एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।