खुशी की लहर "चिरायु योजना" के तहत किया गया ऑपरेशन .., हृदय रोग की बीमारी से जूझ रही थी अक्षिता मिली नई जिंदगी

खुशी की लहर
खुशी की लहर "चिरायु योजना" के तहत किया गया ऑपरेशन .., हृदय रोग की बीमारी से जूझ रही थी अक्षिता मिली नई जिंदगी

बलरामपुर - जिले के वाड्रफनगर अनुभाग में जब से वाड्रफनागर के लिए एसडीएम शशि चौधरी ने पद भार सम्हाला है तभी से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सुविधा का लाभ बेहतर ढंग से आम जनमानस को मिलने हेतु सभी चिकिस्ता अधिकारियो के साथ बैठक कर दिए थे निर्देश । जिसके बाद से वाड्रफनगर विकास खण्ड चिकिस्ता अधिकारी डॉक्टर शसांक गुप्ता के मार्गदर्शन में सभी डॉक्टर्स इस अभियान में सहयोग प्रदान कर रहे ।   जिसके अंतगर्त डॉक्टर्स के विजिट के दौरान हृदय रोग की बीमारी से जूझ रही बच्ची को चिरायु योजना के तहत नई जिंदगी मिली। उसका राजधानी के श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में सफल ऑपरेशन किया गया।


बलरामपुर जिला के वाड्रफनगर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सावित्रीपुर  ( खास) आंगनबाड़ी में  दर्ज बच्ची अक्षिता कुजूर पिता राफेल कुजुर ,3 वर्ष , जिसे की चिरायु योजना के तहत  चिरायु दल  टीम   बी वाड्रफनगर डॉक्टर धनंजय गुप्ता, डॉक्टर संजना राज एवम बाबा प्रकाश बघेल फार्मासिस्ट के द्वारा स्क्रीनिंग किया गया।  स्क्रीनिंग के दौरान दिल में छेद होना पाया गया । उस दौरान उस बच्ची के माता-पिता को बुलाकर चिरायु योजना के द्वारा निशुल्क सर्जरी के बारे में जानकारी दी गई एवं उनको समझाइश दिया गया कि इसे रायपुर में भेजकर इलाज कराना उचित है , फिर उसे जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रायपुर श्री सत्य साईं हॉस्पिटल में भेजकर सफल सर्जरी किया गया, जो की बच्ची अब बिल्कुल स्वस्थ है । आज उस बच्ची के माता-पिता बहुत खुश हैं एवं शासन एवं स्वास्थ्य विभाग को दिल से आभार व्यक्त किया।