CG:भूपेश रविंद्र की अगवाई में छत्तीसगढ़ सरकार का 4 साल बेमिसाल:कृष्ण कुमार राठी अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति साजा...किसानों तथा अतिथियों का गमछा श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया..




संजू जैन :7000885784
बेमेतरा(साजा): सेवा सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र ग्राम डोंगीतराई में छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया जिसमें हजारों की संख्या में समिति के किसान सदस्य महिला पुरुष पहुँचे थे कार्यक्रम के अतिथि के रूप में जनपद पंचायत साजा के अध्यक्ष दिनेश वर्मा,पूर्व अध्य्क्ष ओम प्रकाश वर्मा नगर पंचायत साजा के विधायक प्रतिनिधि मनोज जायसवाल उपाध्यक्ष युगेशवर सोनी पार्षद ,जितेंद्र जैन एल्डमेन,संतोष यादव दिनेश साहू सरपंच शिव कौशिक जैव विविधता प्रबंधन अध्यक्ष डेनिस यादव ग्राम सरपंच दीपिका देवांगन ,परसबोड से गिरधर पटेल प्रेमलाल यादव सागर सिन्हा टुमेश जायसवाल शरीफ खान सोनू श्रीवास सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे सर्व प्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती व किसान देव् बलराम की पूजा अर्चना प्रारम्भ किया गया ततपश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मया के डोरी की प्रस्तुति हुई इस दौरान दोपहर 3 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे का 4 साल सरकार के पूर्ण होने पर संदेश सुना गया इस दौरान समिति द्वारा किसानों तथा अतिथियों का गमछा श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया स्वागत भाषण देते हुए समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ने कहा कि प्रदेश में बीते 4 सालों में भूपेश बघेल ओर रविन्द्र चौबे की अगवाई में जो विकास छत्तीसगढ़ में हुआ जिसमें कृषि और किसान का सबसे बड़ा हित ओर विकाश सरकार ने किया राठी ने भाजपा पर जमकर प्रहार करते हुए कहा 15 साल जनता से किसान से झूठे वायदे कर उन्हें ठगने का काम भाजपा ने किया परन्तु कांग्रेसः ओर भूपेश बघेल रविन्द्र चौबे ने वायदे पूरा कर किसान की झोली भरने का काम किया कांग्रेस जो कहती है करती है फिर से हमे कांग्रेश राज लाना की अपील की सभा को जनपद अध्यक्ष दिनेश वर्मा पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा विधायक प्रतिनिधि मनोज जायसवाल ने भी सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ की मौजूदा सरकार के 4 साल के विकास को बेमिसाल बताया और पुनः कांग्रेस को अपना समर्थन देने की अपील जनता किसान से किया और भाजपा पर जमकर बरसे इस दौरान कार्यक्रम समिति उपाध्यक्ष बल्ला पटेल चित्ररेखा वर्मा संचालक सन्तु राम साहू अनिरुद्ध साहू जमुना बाई जायसवाल समिति प्रबंधक सतीश यादव विकासखंड सहकारिता विस्तार अधिकारी मेश्राम मैडम समिति कर्मचारी अंश सोनी दीपक सोनी शरद वैष्णव होरी सिन्हा नर्मदा यादव लीलम सिन्हा आनंद यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे