सी.पी.आई. दल से बस्तर लोकसभा प्रत्यासी फूलसिंह कचलाम के सपोर्ट मे छत्तीसगढ़ युवा मंच ने ली ग्राम बेलर मे 10 पंचायत के लीडर्स की बैठक, चुनाव मे जिताने का लिया गया संकल्प, बनेगें तीसरा विकल्प - नरेन्द्र भवानी / छ. ग. यु. म.




सी.पी.आई. दल से बस्तर लोकसभा प्रत्यासी फूलसिंह कचलाम के सपोर्ट मे छत्तीसगढ़ युवा मंच ने ली ग्राम बेलर मे 10 पंचायत के लीडर्स की बैठक, चुनाव मे जिताने का लिया गया संकल्प, बनेगें तीसरा विकल्प - नरेन्द्र भवानी / छ. ग. यु. म.
सी.पी.आई. दल के बस्तर लोकसभा प्रत्यासी फूलसिंह कचलाम के समर्थन मे ग्राम बेलर मे हुवा लीडर कार्यकर्ताओ की बैठक हुवा सम्पन्न,बस्तर मे शान्ति व्यवस्था, जल जंगल जमीन बचाने का संकल्प, बस्तर मे बेहतर स्वास्थ्य एवं शानदार शिक्षा व्यवस्था एवं मुलभुत सुविधाओ के लिए लाना है अब तीसरा विकल्प का लिया गया संकल्प - नरेन्द्र भवानी / छ.ग.यु. म.
जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी करके बताया है, जैसे की बस्तर लोक सभा से युवा मंच संघटन ने सी. पी. आई. दल से लोकसभा प्रत्यासी भाई फूलसिंह कचलाम को दिए है समर्थन,ताकि बस्तर को पड़े लिखें होनहार युवा मिले जो देश के सर्वोच लोकसभा पटल पर संवैधानिक अधिकारो पर बस्तर हित हेतु अपनी आवाज कर सकें बुलंद !
वही भवानी ने कहा है की लोहाण्डीगुडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेलर मे लीडर कार्यकर्ताओ की हुई बैठक लगभग 10 पंचायत के साथी हुवे शामिल, बस्तर मे शान्ति व्यवस्था, मुलभुत सुविधा, स्वास्थ्य सुविधा,स्थानीय भर्ती पर बस्तर वासियों का पहला अधिकार, शिक्षा व्यवस्था,पर्यटन स्थलों को उच्च दर्जा,जैसे मुख्य बिन्दुओ पर कार्यब्य करने के प्रयास पर एक मौका पड़े लिखें होनहार युवा फूलसिंह कचलाम को देना है का संकल्प लिया गया और अपने क्षेत्रों मे घर जाके तीसरा विकल्प बस्तर को दिलाने के सम्बन्ध मे हुवा बैठक सम्पन्न !
भवानी ने कचलाम के समर्थन मे कार्यकर्ताओ से कहा की बस्तर की जनता ने भाजपा और कांग्रेस एवं अन्य को मौका दिया है, छत्तीसगढ़ बनने के बाद बस्तर आज 24 साल का हो गया है बावजूद आज भी बस्तर शिक्षा, स्वास्थ्य के नाम पर आख़री पायदान पर पाया जाता है क्यूँ, आज भी इलाज के नाम पर करोडो का मेडिकल कॉलेज रिफर सेंटर मात्र बना हुवा है, कई स्कूलों मे टीचर तक नहीं, और वर्तमान मे बस्तर मे आदिवासी से आदिवासी को धर्म जात के नाम पर लड़ाया जा रहा है, बिगड़ता माहौल पर जिम्मेरा नेता कभी कोई कदम नहीं उठाते है कैसे होगा बस्तर का विकास यह सवाल है, आज बस्तर से लोकसभा के दोनों प्रत्यासी को आप सभी जानते है, पहचानते है, कौन पड़ा लिखा है कौन नहीं, पर भवानी ने कहा भाई कचलाम पड़ा लिखा होनहार साथी है, राजनिती पकड़ है, संवीधान को मानने वाला एवं आम लोगो की संवैधानिक अधिकारो की बात करने वाला योग्य प्रत्यासी है हमें बढ़ चढ़ के काम करना है और तीसरा विकल्प बनके, भाई कचलाम को जिताना है कहकर सभी उपस्थित लोगो ने कसम खाते हुवे, बैठक को किये संपन्न !