छत्तीसगढ़ के सौरभ सिंह जागृत ने गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह बनाई…..

Saurabh Singh Jagrut of Chhattisgarh made it to the Golden Book of World Records

छत्तीसगढ़ के सौरभ सिंह जागृत ने गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह बनाई…..
छत्तीसगढ़ के सौरभ सिंह जागृत ने गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह बनाई…..

Saurabh Singh Jagrut of Chhattisgarh made it to the Golden Book of World Recordsछत्तीसगढ़ के सौरभ सिंह जागृत ने गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह बनाई है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की दिल्ली की टीम ने 21 जून 17 को शंकर नगर स्थित गोल जिम में एशिया के सी.ई.ओ. डॉ. मनीष बिश्नोई के निर्देशन में सौरभ सिह जागृत की टेस्ट परीक्षा ली थी।

 

इस परीक्षा में भानुप्रताप सिंह, सुशांत दास, रवि जंगल, अमरजीत पाल, बी. एस. जागृत, अनिल अग्रवाल, पप्पू साहू आदि लोगों की उपस्थिति में देखमिल में रिवर्स रनिंग के लिए टेड मिल को 15 डिग्री में लाकर टेस्ट लिया गया। एक मिनट में 350 मीटर रिवर्स रनिंग का विश्व रिकार्ड स्थापित किया।

 

यह गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड का दूसरा सफल टेस्ट सौरभ ने दिया। डा. मनीष बिश्नोई यू.एस.ए.स्थित नार्थ केरेलिना के मुख्य कार्यालय से एशिया के सी.ई.ओ. एवं भारत गणराज्य के उपरोक्त गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए मुख्य परीक्षक एवं डायरेक्टर है। सौरभ सिंह जागृत शंकराचार्य युनिवर्सिटी से बी.ई. हैं। युनिवर्सिटी, रायपुर से एम.बी.ए. एच.आर. मार्केटिंग के युनिवर्सिटी टॉपर रह चुकें है।