लाख संग्रहण करने गयी महिला की करेंट से मौत… सी आर पी एफ बटालियन 211 बिरनासिल्ली के जवान पहुचे तत्काल महिला को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन महिला नही बचा पाई...!




नगरी ….. लाख बिनने खेत गयी महिला की करेंट के चपेट में आने से मौत हो गयी… बताया गया कि सिहावा थाना इलाके के ग्राम रतावा निवासी जैनबाई निषाद कल सुबह 8 बजे गाँव के ही अन्य लोगों के साथ लाख बिनने गयी इस दौरान सामने पुल निर्माण कार्य के लिए विद्युत कनेक्शन लिया गया है… जिसका केबल काफी नीचे से गया है और जगह – जगह जॉइनटर होने के कारण खेत में घेरे गए फेन्सिंग तार से कनेक्ट हुआ और करेंट आ गया जिसके संपर्क में आने से लाख बिनने गयी महिला की मौत हो गयी… घटना कल सुबह 10 बजे की बताई जा रही है…
दरअसल घटना के स्थल के पास में ही बिरनासिल्ली में CRPF का कैम्प स्थापित है… घटना जानकारी मिलते ही CRPF के जवान मौके पर पहुँचे और करेंट के चपेट में आने से बेशुद पड़ी महिला को स्ट्रेचर से सुरक्षित स्थान पर लेकर आये और जान बचाने का भरसक प्रयास किया गया और CRPF के मदद से एम्बुलेंस को संपर्क कर उन्हें अस्पताल भेजवाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया…लेकिन बिरनासिल्ली CRPF कैम्प में तैनात जवानों ने जो किया वो सचमुच मानवता के लिए मिशाल पेश करने वाली बात है …जिसकी लोग प्रसंशा भी कर रहे है…