CG ब्रेकिंग: CGPSC में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से 9.5 लाख की ठगी.... पटा दिया कर्ज.... फिर जो हुआ.... आरोपी गिरफ्तार.... देखें कैसे FB की फ्रेंडशिप फ्रॉड तक पहुंची....




अंबिकापुर। सोशल मीडिया पर दोस्ती और फिर लाखों रुपए की ठगी की गईं। मामला अंबिकापुर के थाना गांधीनगर का है। आरोपी ने CGPSC में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से 9 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए। फिर जब नौकरी लगाने की बात आई तब गोल-मोल जवाब देने लगा। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से 4 लाख रुपए ही बरामद किए जा सके हैं। बाकि पैसों को लेकर आरोपी ने कहा है कि उसने पैसों को खर्च कर दिया और अपना कर्ज पटा दिया है । पुलिस ने आरोपी से उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है।
आरोपी का नाम संंतोष कुमार निर्मलकर है। जो राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर इलाके का रहने वाला है। युवती की पहचान फेसबुक के माध्यम से संतोष कुमार निर्मलकर निवासी ठाकुरदेवपुर उपरपारा अभनपुर नया रायपुर से हुई थी जो स्वयं को अस्टेिंट इंजिनियर पीडब्लूडी रायपुर में नौकरी करना बताया था जिनके द्वारा प्रार्थीया से पूछा गया कि आप क्या करती हो तो प्रार्थीया बतायी की सीजी पीएससी की तैयारी कर रही है तब आरोपी के द्वारा यह कहते हुये की पीएससी में मेरे पहचान के है नौकरी लग जायेगा। युवती से नौकरी लगवाने के नाम पर 950000/ नौ लाख पचास हजार रूपया अपने खाता में किस्तो मैं रकम ट्रासफर कराया जो प्रार्थीया का नौकरी नही लगी और न ही पैसा वापस किया।
आरोपी संतोष कुमार निर्मलकर पिता स्व0 रामजनक निर्मलकर उम्र 32 साल निवासी ठाकुरदेवपुर उपरपारा अभनपुर नया रायपुर थाना राखी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार किया तथा आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया गया है एव ठगी रकम को खर्च करना अपने कर्ज पटाने में उपयोग करना बताया एव शेष रकम 400000 रू0 को पुलिस द्वारा आरोपी के बैंक खाता में होल्ड कराया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध पाये जाने से आरोपी को दिनांक 10-6-2021 को गिरफ्तार किया गया है।