बस्तर संभाग में नक्सलियों द्वारा टारगेट किलिंग करते हुए 4 बीजेपी कार्यकर्ताओं का हत्या के विरोध में एवं कांग्रेस सरकार के विफलता को लेकर 2 घंटे तक अंबिकापुर बनारस मुख्य मार्ग पर चक्का जाम




बलरामपुर -जिले में भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज जिले के वाड्रफनगर के हाइवे रोड (बनारस - अंबिकापुर मार्ग ) पर छत्तीसगढ़ शासन में रहे पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा के साथ सैकड़ों के संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बस्तर संभाग में नक्सलियों द्वारा टारगेट किलिंग करते हुए 4 बीजेपी कार्यकर्ताओं का हत्या को लेकर 2 घंटे तक अंबिकापुर बनारस मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया गया ।
इस दौरान बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश की भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के भूपेश सरकार को लबरा एवं लूटने वाला बताया, चाहे वह लूट खनिज संपदा की हो या प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी मामले एवं हत्या कीया जा रहा है ।
जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है किसान, मजदूर, महिलाएं, अधिकारी कर्मचारी एवं युवा बेरोजगार सब परेशान हैं सरकार गंगाजल लेकर कसम खाकर प्रदेश में कांग्रेस ने बनाई पर घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करने में विफल नजर आई है ।
बीजेपी पूरे प्रदेश में मोर आवास मोर अधिकार के साथ गरीबों को आवास दिलाने की लड़ाई लड़ रही है धान खरीदी जैसे विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बातों को रखें पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि भूपेश सरकार को प्रदेश में होल्डिंग लगवा रही है और गोबर घोटाले से लेकर बालू बेचने का काम कर रही है ।
जिस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यही कारण है कि सरकार ने नारा दिया है भूपेश है तो भरोसा है " सिर्फ लूट का ,, आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गरीबों की आवास लूट रही है नदियों से रेत लूट रही है इस तरीके से तमाम आरोपों को लगाते हुए सरकार पर हमले बोले ,चक्का जाम का आयोजन प्रदेश पदाधिकारियों के आह्वान पर किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा बलरामपुर की जिला अध्यक्ष शकुंतला पोर्ते , जिला पंचायत सदस्य विनोद जायसवाल ,मंडल अध्यक्ष पुरंजय मिश्रा गोपाल कश्यप, सीताराम अग्रवाल , हरी यादव, राजकुमार गुप्ता, अनिरुद्ध यादव राजेन्द्र जायसवाल , विश्वनाथ तिवारी , रामकुआर कुशवाहा, सुनील पटेल,नरसिंह पटेल, पदमा ओझा, देवकुमारी आयाम, रामजनक कुशवाह , भाजयुमो अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, अतुल जायसवाल दीपक जायसवाल , अनिल गुप्ता, राजू सिंह ओइके, नवनीत सिंह देव, प्रभात तिवारी,संजय मौर्य, रमाकांत यादव, विकास ठाकुर , विवेक यादव एवं ब्यासमुनि यादव के साथ-साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं महिला मोर्चा में अंजू कुशवाहा, शारदा भगत, ज्योति सोनी , उर्मिला सहित सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए ।