CG:राष्ट्रीय खेल दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर बेमेतरा में परंपरागत खेलों का आयोजन.. मुख्य अतिथि रहे वत्सला फाउंडेशन संस्था अध्यक्ष ज्योति सिंघानिया

CG:राष्ट्रीय खेल दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर बेमेतरा में परंपरागत  खेलों का आयोजन.. मुख्य अतिथि रहे वत्सला फाउंडेशन संस्था अध्यक्ष ज्योति सिंघानिया
CG:राष्ट्रीय खेल दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर बेमेतरा में परंपरागत खेलों का आयोजन.. मुख्य अतिथि रहे वत्सला फाउंडेशन संस्था अध्यक्ष ज्योति सिंघानिया

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :स्थानीय विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा, में दिनाँक :-29/08/2022 दिन :-सोमवार को   मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर ( राष्ट्रीय खेल दिवस) परंपरागत खेल का आयोजन किया गया।  

 इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि :- श्रीमती ज्योति सिंघानिया ( वंदे मातरम शिक्षण समिति  )रही  शिशु वाटिका से लेकर तरुण वर्ग तक के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।  लम्बी कूद,कबड्डी ,खोखो ,गिल्ली डंडा, फुगड़ी, गोटा, तिरी पासा ,लँगड़ी , और बलून ब्लो जैसेपारम्परिक  मनोरंजक खेल  रखें गए 

 श्रीमती ज्योति सिंघानिया ने कार्यक्रम में उपस्थिती के साथ विभिन्न खेलों में भाग भी लिया परिणाम स्वरूप छात्र छात्राओं की खुशी और उत्साह कई गुणा बढ़ता दिखाई दिया 

विजेताओं को पुरस्कार वितरण और वन्देमातरम ध्वनि  के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गिरधारी लाल सिन्हा, व्यवस्थापक श्रीमान अनिल महेष्वरी, श्रीमती ज्योति सिंघानिया जी ,समस्त आचार्य और ,दीदीजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।