Minimum Account Balance: अगर आपके भी हैं एक से ज्यादा Bank Account तो हो जाएं सावधान! ज्यादा खाते रखने से हो सकता है ये बड़ा नुकसान, पढ़े पूरी खबर...
Minimum Account Balance: If you also have more than one bank account then be careful! Keeping more accounts can cause this big loss, read the full news... Minimum Account Balance: अगर आपके भी हैं एक से ज्यादा Bank Account तो हो जाएं सावधान! ज्यादा खाते रखने से हो सकता है नुकसान, जानिए डिटेल्स...




Minimum Account Balance:
अगर आपने कोई ऐसा बैंक खाता (Bank Account) खुलवाया हो जिसका इस्तेमाल आप नहीं करते हैं तो उस खाते तो बंद करवाना (Bank Account Close) आपके लिए ठीक है. क्योंकि आपको खाता रखने के लिए मिनिमम बैलेंस मेनटेन (Minimum Balance) करना होता है. साथ ही, ऐसा नहीं करने पर बैंक आपसे इसके लिए भारी चार्ज भी वसूलता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अगर आप कोई बैंक खाता बंद करते हैं तो उससे जुड़े सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को आपको डी-लिंक कराना होगा. क्योंकि बैंक खाते से निवेश, लोन, ट्रेडिंग, क्रेडिट कार्ड पेमेंट और बीमे से जुड़े पेमेंट लिंक होते है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने खाते को बंद करा सकते हैं.
आजकल कंपनियां ज्यादातर खाते प्राइवेट बैंकों में खोलती हैं, ऐसे में यह जान लेना भी बहुत जरूरी है कि सैलरी आना बंद होने के बाद कोई भी खाता, साधारण बचत खाते में बदल जाता है। उसके बाद आपको उस खाते में मासिक औसत शेष (Minimum Account Balance) बनाए रखने की आवश्यकता होती है। अगर आप ऐसा करने से चूक जाते हैं तो आपको पेनाल्टी भरनी पड़ती है। (Minimum Account Balance)
क्यों लगाया जाता है एमएबी :
मासिक औसत शेष (Monthly Average Balance) वह न्यूनतम राशि है, जिसे आपको हर महीने अपने बचत खाते में बनाए रखने की आवश्यकता होती है। बैंक प्रत्येक दिन के हिसाब से इसकी गणना करते हैं। बैंक हर दिन की समाप्ति पर आपके खाते में कितनी रकम शेष है, उसे महीने के दिनों की संख्या से विभाजित करके इसकी गणना करते हैं। यदि यह आंकड़ा औसत स्तर से नीचे आता है तो बैंक आमतौर पर जुर्माना लगाते हैं। (Minimum Account Balance)
किस बैंक में कितनी है न्यूनतम जमा राशि :
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के नियमित बचत खाते में शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण शाखाओं के लिए न्यूनतम औसत शेष राशि (Minimum Average Balance) 10,000 रुपये, 5,000 रुपये और 2,500 रुपये है। यदि आपके खाते में इससे कम पैसा है तो बैंक शेष राशि के आधार पर आपसे 600 रुपये से लेकर 150 रुपये तक का जुर्माना लगाता है। इसी तरह आईसीआईसीआई रेगुलर सेविंग्स बैंक अकाउंट (ICICI Regular Savings Bank Account) में मेट्रो, शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण स्थानों के लिए क्रमशः 10,000 रुपये, 5,000 रुपये, 2,000 रुपये और 1,000 रुपये रखने की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास एक्सिस बैंक का प्राइम अकाउंट है तो इसके लिए आपको 25,000 रुपये औसत मासिक बैलेंस की आवश्यकता होती है। SBI सेविंग अकाउंट (SBI Saving Account) में मासिक औसत बैलेंस की बाध्यता खत्म कर दी गई है।(Minimum Account Balance)
औसत शेष राशि की गणना कैसे की जाती है :
बहुत लोगों को यह पता भी नहीं होता कि औसत शेष राशि की गणना कैसे की जाती है। इसे समझना बहुत जरूरी है। यह आपके खाते में हर दिन के क्लोजिंग बैलेंस को उस महीने के दिनों की संख्या से विभाजित करके निकाला जाता है। (Minimum Account Balance)