CG:रिटर्निग ऑफिसर ने ली एसएसटी एवं एफएसटी की बैठक ...अपनी जवाबदारी एवं भूमिका का कुशल निर्वहन करें : सुरुचि सिंह IAS एसडीएम बेमेतरा

CG:रिटर्निग ऑफिसर ने ली एसएसटी एवं एफएसटी की बैठक ...अपनी जवाबदारी एवं भूमिका का कुशल निर्वहन करें : सुरुचि सिंह IAS एसडीएम बेमेतरा
CG:रिटर्निग ऑफिसर ने ली एसएसटी एवं एफएसटी की बैठक ...अपनी जवाबदारी एवं भूमिका का कुशल निर्वहन करें : सुरुचि सिंह IAS एसडीएम बेमेतरा

संजू जैन/7000885784
 बेमेतरा: अनिविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं  विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा की रिटर्निग ऑफिसर  सुरुचि सिंह(IAS) ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा के स्टेटिकल सर्विलांस टीम (एसएसटी) और फ्लाइंग स्क्वायड टीम(एफएसटी) के दलों  के सदस्यों व बैठक में तहसीलदार बेरला मनोज गुप्ता, आचार संहिता प्रभारी नायब तहसीलदार जयंत पाटले उपस्थित रहे

पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली गई। बैठक पुराने रेस्ट हाउस में आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र में तैनात चेक पोस्ट एवं उड़नदस्ता टीम द्वारा किस प्रकार से चेकिंग की जानी हैएउसके बारे में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए। पूरी तरह सक्रिय  सतर्क रहकर कार्य करने के निर्देश दिए।निर्वाचन आयोग द्वारा स्थेतिक निगरानी टीम के लिए जारी नियमों, उप नियमों की जानकारी दी गयी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन  निष्पक्षता से सम्पन्न करने हेतु अपनी जवाबदारी एवं भूमिका का कुशल निर्वहन करने हेतु समझाइश दी गई। ज़िला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के  अधिकारी-कर्मचारी को बताया गया कि जब भी किसी भी नाके पर कोई संदिग्ध रुपये या वस्तुएँ जो निर्वाचन को प्रभावित करने के लिए ले जाई जा रही होंएसूचना दी जाए । तत्काल संबंधित टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर जिला स्तर पर गठित कमेटी के समक्ष निराकरण हेतु प्रस्तुत करें।की गयी कार्रवाई की वीडियोग्राफ़ी भी करायी जाये।  

साथ ही एसडीएम ने दल के सदस्यों को  निर्वाचन आयोग के निर्देश से अवगत कराया। इस दौरान राजस्व एवं पुलिस विभाग के कार्यों के संबंध में जरूरी समन्वयए प्राथमिकता के साथ बाउण्ड ओवर की कार्यवाही सुनिश्चित करने. विभिन्न शिकायतों के तय समय सीमा में निराकरणए नियमित रूप से निर्वाचन गतिविधियों की मॉनीटरिंग व समीक्षा मतदान केन्द्रों के निरीक्षण व भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली ।  क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के संबंध में जरूरी व्यवस्थाओं, वल्नरेबिलिटी एवं अन्य रिपोर्ट के संधारण सहित वाहनों से हूटर एवं नाम पट्टिका निकलवाने, पोस्टर व बैनर हटाने सहित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर सख्ती से रोक लगाने के लिए निर्देशित किया गया।