CG:स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम देवरबीजा में एडमिशन के लिए रूपये मांगने का शिकायत हुआ कलेक्टर के पास ...कलेक्टर ने दिये DEO को जांच का आदेश




संजू जैन:7000885784
बेरला :बेमेतरा जिले के बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र देवभूमि देवरबीजा में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम में एडमिशन के एवज में पैसा लेने का मामला सामने आया है और कलेक्टर के पास भी हुआ शिकायत
भूपेंद्र कुर्रे कोदवा ने बताया की मैं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल देवरबीजा मे बच्चे ( नाम भानू प्रताप कुर्रे ) को क्लास 3 में एडमिशन कराने के लिए 01 जुलाई को ऑनलाईन फॉम सब्मिट किया था जिसमे स्कूल प्रशासन द्वारा कुछ दिनों बाद एडमिशन लिस्ट जारी किया था जिसमे मेरे बच्चे का नाम भी लिस्ट में शामिल था इस संबंध में मैने प्रक्रिया को पुछने के लिए वहा के प्राचार्य बिरेन्द्र देवांगन से मुलाकात कर जानना चाहा पर उन्होंने गुमराह कर प्रक्रिया को लंम्बित होना बताया । कुछ दिनो बाद 11 सितम्बर को स्कूल से फोन आया कि आपके बच्चे का एडमिशन फार्म भरना है आप स्कूल आ जाईए ये कहा गया मैं जब स्कूल गया तो वहा के चपरासी नारद ने मुझे 10000 / - दस हजार रूपये एडमिशन के लिए लगेगा बोला उसके बाद फॉर्म दिया है फॉर्म को जमा करने में 13 सितम्बर को स्कूल गया जहा मैंने दस हजार रूपये देते हुए हीरालाल साहू ( लेक्चरर ) से रसीद कि मांग कि जिस पर उन्होने रसीद नही मिलेगा कहते हुए यह देख लिया कि वीडियो बन रहा है तब उनके द्वारा रूपये लेने से इन्कार किया गया इन सारी घटना कर्मो का विडियो फुटेज बना हुआ है
ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार कि महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक स्वामी आत्मानंद स्कूल इंग्लिस / हिन्दी मिडियम है जिसको प्रदेश सरकार एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत करना चाहती है व शिक्षा को बढ़ावा देना चाहती है उस शिक्षा के मंदिर में भर्ती प्रक्रिया को लेकर इस तरीके कि घुसखोरी कि जा रही है जो मुख्यमंत्री कि योजनाओ में पलिता लगाने का कार्य किया जा रहा है ।
=====
पैसा ले रहे है जिसका शिकायत पालक के द्वारा किया गया है में डीईओ को जांच का आदेश दे दिया हु
जितेन्द्र कुमार शुक्ला कलेक्टर बेमेतरा