CG:साजा जैन श्री संघ ने किये दीक्षार्थी बहन मुमुक्षु रीता आबड़ का सम्मान किये

CG:साजा जैन श्री संघ ने किये दीक्षार्थी बहन मुमुक्षु रीता आबड़ का सम्मान किये

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा(साजा): बहन रीता आबड़  राग से वैराग्य की ओर चल पड़ी है वह आचार्य  श्री 1008 प.पू.हीरा लाल जी म.सा. के मुखारविंद से 9 दिसम्बर को  राजस्थान पीपाड़ सिटी में भगवती दीक्षा लेगी 

आपको वैराग्य भाव आचार्य श्री 1008 प.पू. हीरालाल जी म . सा . व गुरुणी प . पू तेजकंवर जी म.सा. की त्यागमय , अनुशासित जीवन , कठोर साधना को देखकर , उनकी सन्निकटता को पाकर , उनकी वात्सल्य भावों के साथ प्राप्त हुआ । आपने संसार की असारता को समझकर विगत 6 वर्षों स वैराग्य काल में रहकर संयम मार्ग की ओर अपना कदम बढ़ाया । गुरु गुरुणी के प्रति श्रद्धा और समर्पण के साथ , परिवार में रहकर संयमित जीवन जीया आपके जीवन का एक मात्र लक्ष्य गुरु हीरा महेन्द्र रूपी वाटिका को सुशोभित करते हुए मोक्ष रूपी मंजिल को प्राप्त करना ।

वैराग्य अनुरंजिता ,प.पू. गुरुणी तेजकंवर जी म .सा .के सानिध्य में रहकर पुच्छिणं , दशवैकालिक , सुखविपाक , उतराध्यन सूत्र , थोकडे , जीवपवज्जा , कर्म प्रकृति , कल्याण मंदिर आदि का अध्ययन कर अपने ज्ञान को सुदृढ़ किया उनकी सन्निकटता और वात्सल्य से आपका अध्यात्म सुख संपुट हुआ । आप वात्सल्य मयी वीरमाता श्रीमति झमक बाई कि कुक्षि में जन्म लेकर वीरपिता सुश्रावक श्रीमान भीखमचंद जी आबड़ की दीपक की लो बनकर आबड़ परिवार को गौरान्वित किया विभिन्न परीक्षाओं को पार करते हुए आप अंततः दिनांक 9 दिसम्बर 2021 , राजस्थान पीपाड़ सिटी में जिनशासन में समर्पित होने जा रही है

 साजा संघ आपका अभिनंदन करके गौरव का अनुभव कर रहा है । आपका संयमित जीवन मंगलमय हो , सदैव गुरु गुरुणी की आज्ञा को अनुसरण करते हुए जिनशासन की आप प्रभावना करते रहे ।

====
17 नंवबर को.जैन श्री संघ ने किये अभिनंदन

जैन श्री संघ साजा ने वैरागन बहन कु रीता आबड़ चांगूटोला (बालाघाट)का दोपहर 3 बजे जैन भवन में स्वागत अभिनंदन किया गया,प्रियंका जी सांखला ने अभिनंदन गीत के माध्यम से मूमुक्षुबहन का अभिनंदन किया

इस अभिनंदन कार्यक्रम में उपस्थित रहे पूरणमल जी बाघरेचा,मूलचंद जी छाजेड़,,हरक चंद जी बाघरेचा जितेंद्र जी कोठारी,कमल जी छाजेड़
अध्यक्ष कमलेश सांखला,मंत्री- छगन जी गोलछा, कोषाध्यक्ष मुकेश बोरा ,योगेश बागरेचा, बंटी ,

महिला मंडल-चंदा बाई छाजेड़,मथुरा देवी बागरेचा,ममता कोठारी ममता बागरेचा,दीप माला जी दुग्गड,रेखा जी बोरा,रेखा जी सांखला,ज्योति सांखला,सीमा सांखला,हेमता गोगड, प्रियंका सांखला,विनीता छाजेड़