शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा का किया भव्य स्वागत...




शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा का किया भव्य स्वागत
भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ सहित बस्तर की सुख शांति समृद्धि की कामना की
शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओ को कृष्ण जन्माष्टमी की दी बधाई,शीतल पेय किया वितरित
जगदलपुर : आज बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन,निगम अध्यक्ष कविता साहू सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शहर के मिताली चौंक पर पावन पर्व कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज द्वारा निकाली गई।
शोभायात्रा का भव्य स्वागत वंदन कर पूजन किया।इस अवसर पर भगवान कृष्ण को माल्यार्पण व विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ सहित बस्तर की सुख शांति समृद्धि की कामना की साथ ही शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओ को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की दी बधाई व शुभकामनाएं देते हुए शीतल पेय वितरित किया गया।
शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा की भगवान कृष्ण का संदेश संपूर्ण मानवजाति के लिए हितकारी है भगवान कृष्ण ने भागवत गीता में जो संदेश दिया है उसे अपना कर मानव जीवन अपने समस्त कष्टों और परेशानियों से मुक्ति पा सकता है उन्होंने इस अवसर पर भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की व समस्त यादव समाज को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई व शुभकामनाएं दी..
इस अवसर पर वरिष्ठ कॉंग्रेसी हनुमान द्विवेदी,अतिरिक्त शुक्ला,वेंकट राव,रविशंकर तिवारी,अमरनाथ सिंह,पार्षद सूर्यपानी,सुखराम नाग, कमलेश पाठक, ललिता राव,पापिया गाईंन,अनुराग महतो,सायमा अशरफ, शादाब अहमद, लखन दुर्गा,सलीम अली,शेख अयाज,खिरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।