CG - उड़ीसा राज्य से मोटर सायकल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बीयर का परिवहन करते दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार...




अपराध कमांक 151/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट
उड़ीसा राज्य से मोटर सायकल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बीयर का परिवहन करते दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
थाना नगरनार क्षेत्र की कार्यवाही।
जप्त सामान :-
22 नग केन बीयर जुमला मात्रा 11 लीटर कीमती 2640/ रूपया ,एक लाल रंग का मोटर सायकल क्रमांक CG-17-KH-7973 कीमती 25000 / रूपया
गिरफ्तार आरोपी का नाम :-
01. सोमारू राम मौर्य पिता स्व० तुलसीरा मौर्य उम्र 25 साल जाति मुरिया निवासी बुरूंदवाड़ा सेमरा थाना नगरनार जिला बस्तर
02. सीताराम भवानी पिता पिता चन्द्र भवानी उम्र 33 साल जाति माहरा निवासी बुरूंदवाड़ा सेमरा थाना नगरनार जिला बस्तर
जगदलपुर : विदित है कि उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य की ओर होने वाले अवैध शराब के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर सर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही हेतु टीम को रवाना किया गया था जो इस दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक लाल रंग के मोटर सायकल में उड़ीसा की ओर से नगरनार की और एनएच 63 रोड होते हुये आ रहे सुचना पर टीम के द्वारा एनएच 63 एनएमडीसी गेस्ट हाउस तिराहा कस्तुरी के पास पहुंच कर नाकाबंदी किये कुछ समय बाद एक लाल रंग के मोटर सायकल आता दिखाई दिया, जिसे रोककर चेक किये नाम पता पुछने पर अपना नाम 01. सोमारू राम मौर्य पिता स्व० तुलसीरा मौर्य उम्र 25 साल जाति मुरिया निवासी बुरूंदवाड़ा सेमरा थाना नगरनार जिला बस्तर छ०ग० 02. सीताराम भवानी पिता पिता चन्द्र भवानी उम्र 33 साल जाति माहरा निवासी बुरूंदवाड़ा सेमरा थाना नगरनार जिला बस्तर छ०ग० का रहने वाला बताये मौके पर आरोपीयो के मोटर सायकल एवं कब्जे के बैग को चेक करने पर कब्जे से कुल 10 नग किंगफिसर स्ट्रांग कंपनी का अंग्रेजी शराब बीयर कुल 05 लीटर एवं 08 नग हंटर प्लेटिना स्ट्रांग कंपनी का बीयर कुल 04 लीटर, एवं 04 नग टुबोर्ग स्ट्रांग कंपनी का बीयर कुल 02 लीटर जुमला मात्रा 11 लीटर कीमती 2640 / रूपया को मय मोटर सायकल क्रमांक CG-17-KH-7973 कीमती 25000 / रूपया सहित जप्त किया गया।
आरोपिया का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपीयो के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपीगणो को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने जगदलपुर रवाना किया गया है।
महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम :-
निरीक्षक : टामेश्वर चौहान
प्रआर : अहिलेश नाग, रमेश पासवान, पवन श्रीवास्तव प्रधान खेदुराम ठाकुर एवं सैनिक राजकुमार