ब्रेकिंग न्यूज़: सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर में आयोजित मितानिन सम्मान समारोह......कार्य्रकम में शामिल हुवे जिला पंचायत अध्यक्ष एवं समाज सेवक...... मितानिनों का किया गया आत्मीय सम्मान......

ब्रेकिंग न्यूज़: सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर  में आयोजित मितानिन सम्मान समारोह......कार्य्रकम में शामिल हुवे जिला पंचायत अध्यक्ष एवं समाज सेवक...... मितानिनों का किया गया आत्मीय सम्मान......

08/दिसंबर/2021 दुर्ग: उतई दुर्ग ब्लाक के ग्राम मचांदुर में आयोजित मितानिन सम्मान समारोह कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के सुपुत्र समाज सेवक हर्ष साहू शामिल हुवे।ग्राम पंचायत मचांदुर द्वारा मितानिनों के सम्मान समारोह व स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव समाज सेवक हर्ष साहू के आगमन हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव हर्ष साहू एवं सरपंच मचांदुर दिलीप साहू  ने मितानिनों को कोरोना काल मे किये निः स्वार्थ सेवा के लिए श्रीफल एवं साड़ी भेंट कर सम्मानित किया।जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव,ने सम्बोधित करते हुए कहा मितानिनों द्वारा कोरोना काल मे जो अंतर्मन से लगन व निष्ठा भाव से अपनी जान की परवाह किये बिना सेवा किया गया। वह तारीफ के काबिल है।आप लोगों के द्वारा निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की गई है।कार्यक्रम की अध्यक्षता  समाज सेवक हर्ष साहू ने कहा कि मितानिन बहनों का विशेष सहयोग रहता है महिलाओं के  डिलवरी के समय डॉक्टर का दूसरा रूप है।मितानिन।विशेष अतिथि जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि सभापति योगिता चंद्राकार,जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़,जनपद सदस्य लेखन साहू,सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष रिवेंद्र यादव,घुघसीडीह सरपंच गोवर्धन बारले,कातरो सरपंच मंजू  यदु,उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू, पंच प्रवीण यदु,गणपत साहू, ललित पटेल,सीताराम देवांगन, सीमा देवांगन,राधा साहू,मनोरमा साहू,पूर्णिमा साहू,जसलोक साहू, निरंजन राजपूत,आदित्य राजपूत, नेमीचंद देवांगन,मनोज राजपूत, नरेश यदु,कृष्णा साहू,दयालुराम यादव,महेश साहू,कवँल साहू, रोहित चंद्राकार,युगलकिशोर साहू,युवराज साहू एवं कार्यक्रम का संचालन कुमारी सोनल चंद्राकार ने किया,इन मितानियों का किया गया सम्मान S P S ललिता साहू,Nm शैल गोस्वामी, BC कामनी साहू,प्रेरक मनोरमा साहू,कुंती यदु,अंगेश्वसरी साहू,  मोहनी साहू,बिमला साहू,लता साहू,खुर्शीदा बेगम,हमेश्वरी यादव, हेमलता देवांगन,मितानिन चिरपोटी डामिन साहू,संतोषी साहू,मीना निषाद,सविता नेताम, ग्राम रिसामा से जानकी पटेल, पूर्णिमा पटेल,प्रभा साहू,मीना साहू,लता चंद्रकार,शैल यादव, ग्राम मतवारी से लक्ष्मी देवदास, माधुरी यादव,मीना साहू, सत्यभामा साहू,प्रमुख रूप से रहें..!!