कुंवरपुर गौरी–गौरा महादेव बायर पूजा में उमड़े ग्रामीण।

कुंवरपुर गौरी–गौरा महादेव बायर पूजा में उमड़े ग्रामीण।
कुंवरपुर गौरी–गौरा महादेव बायर पूजा में उमड़े ग्रामीण।

लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंवरपुर में गौरी गौरा महादेव बायर का आयोजन किया जा रहा है शुरुआती दौर में सैकडो की संख्या में रहते है ग्रामीण जैसे जैसे बायर का दिन बढ़ता जाता है वैसे वैसे भीड़ हजारों की संख्या में हो जाता है। ग्राम पंचायत कुंवरपुर में प्रत्येक 5 साल बाद गौरी गौरा महादेव बायर किया जाता है, इससे भाई चारे एवम एकता का संदेश मिलता है, जिसमे हजारों सैकडो की संख्या में ग्राम सहित आसपास ग्राम के ग्रामीण रहते है महिला पुरुष सहित छोटे छोटे बच्चे बायर का आनंद लेते है। ग्राम बइगा , सरपंच , सहित गांव के बुजुर्ग लोगो के सहमति से।किया जाता है।ग्राम कुंवरपुर में निंजा, गौरा गौरी, महादेव बाजे के साथ गौरी गौरा महादेव बायर का किया जा रहा आयोजन। कल 5 मई दिन गुरुवार को महादेव मंदिर के पास सभी ग्रामवासी जाकर रूखा नेवता लेकर आए तथा सभी देवी देवताओं को अंखरा,जहां पास बायर का स्थान है वहां लेकर आए तथा पूजा पाठ किया गया। बाद में ग्रामीणों के द्वारा शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ बायर नाचा किया गया। किसान कल्याण संघ ब्लॉक अध्यक्ष सितेश सिरदार के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक 5 साल बाद गौरी गौरा महादेव बायर का आयोजन होता है तथा गौरी गौरा महादेव बायर का आयोजन प्रत्येक 5 साल बाद होना चाहिए जिससे ग्रामवासीयों में भाईचारे वह एकता का प्रतीक होता है भाईचारे की भावना मन को मन से व हृदय से हृदय को जोड़ती है। परिवार और समाज ग्रामवासी भाईचारे की भावना पर खड़े हैं।मनुष्य एक मननशील और सामाजिक प्राणी है। वह समाज से दूर रह कर अकेला जीवन नहीं व्यतीत कर सकता। हमारे जीवन निर्वाह के लिए समाज को सौहार्दपूर्ण वातावरण की आवश्यकता पड़ती ही है।