अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने हेतु बस का इंतजार करते एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में... आरोपी की कब्जे से कुल   5.405 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 54,050 रुपया को जप्त किया गया...

अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने हेतु बस का इंतजार करते एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में... आरोपी की कब्जे से कुल   5.405 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 54,050 रुपया को जप्त किया गया...
अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने हेतु बस का इंतजार करते एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में... आरोपी की कब्जे से कुल   5.405 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 54,050 रुपया को जप्त किया गया...

अप.क्र.-204/2023 

धारा - 20 ख  एनडीपीएस एक्ट।

अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने हेतु बस का इंतजार करते एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में।

आरोपी की कब्जे से कुल   5.405 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 54,050 रुपया को जप्त किया गया।

नाम आरोपी :- सुशांत खिलो पिता पादू खिलो उम्र 26 वर्ष जाति तंती निवासी कोरापुट रेलवे स्टेशन के सामने पानी टंकी के पास थाना कोरापुट जिला कोरापुट उड़ीसा 
             
जगदलपुर : उड़ीसा राज्य से अंतर राज्यी चेक पोस्ट धन पूंजी से होने वाली अवैध गांजा तस्करी बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही करने वरिष्ठ  अधिकारियों द्वारा निर्देशित करने पर थाना प्रभारी थाना नगरनार निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व मे थाना स्तर पर टीम गठित किया गया की इसी दौरान मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने कब्जे में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर जगदलपुर की ओर जाने बस का इंतजार कर रहा है  की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर रवाना होकर घेरा बंदी कर एक व्यक्ति को पकड़े नाम पता पूछने पर अपना नाम सुशांत खिलो पिता पादू खिलो उम्र 26 वर्ष जाति तंती निवासी कोरापुट रेलवे स्टेशन के सामने पानी टंकी के पास थाना कोरापुट जिला कोरापुट उड़ीसा का रहने वाले बताया आरोपी का तलाशी लेने पर आरोपी द्वारा अपने आधिपत्य के बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखना पाए जाने आरोपी का कृत्य 20 ख एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से आरोपी खिलाफ अपराध सदर कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश कर जेल भेजा गया है।